कियारा आडवाणी ने दिखाया ‘बार्बी’ डॉल अवतार , फिर सबके सामने किया कुछ ऐसा , सासू मां रह गई हैरान, बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani)अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की सफलता का जश्न मना रही है। आपको बता दे की इस फिल्म में कियारा और कार्तिक की मैजिकल केमेस्ट्री को फैंस से भरपूर प्यार मिला है. फिल्म को लेकर कियारा अक्सर सोशल मिडिया पर चर्चा में आती रही है लेकिन इस बार वो कुछ खास वज़ह से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल हाल ही में कियारा अडवाणी ने Indian Couture Week 2023 रैम्प वॉक का एंट्री करते ही वो महफ़िल लूट ली. इस इवेंट में कियारा ने गुलाबी रंग की शिमरी ड्रेस पहना था जिसमे वो ‘बार्बी’ डॉल की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
कियारा आडवाणी ने अपने बार्बी लुक से जंहा सबका दिल जीत लिया वंही कुछ ऐसा किया की कियारा की सासु माँ फूली नहीं समाई। कियारा ने रैंप के समय अपनी सास को फ्लाइंग किस दी. वहीं उनकी सास ने भी प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच कियारा और उनकी सास के बीच का खास पल कैमरे में कैद हो गया, जिसको देखने के बाद फैंंस का प्यार उमड़ा पड़ा. सास बहु का प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं . आपको बता दे की इसी साल कियारा ने एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा से शादी की है। यह कपल बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल माना जाता है
कियारा ने सास को दिया फ्लाइंग किस

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मंगलवार को Indian Couture Week 2023 के लिए रैंप वॉक करते हुए शो स्टॉपर बनकर महफिल लूट ली. एक्ट्रेस को शो में सपोर्ट करने के लिए उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा तो नहीं पहुंच पाए लेकिन उनकी सास रीमा मल्होत्रा बहु को चियरअप करने आई थी. एक्ट्रेस प्यारी स्माइल के साथ एंट्री करते ही सबका दिल जीत लिया.

इसके साथ ही उनकी सास भी उनकी खूबसूरती की मुरीद हुई. कियारा आडवाणी रैंप पर आते ही सास को फ्लाइंग किस दी. जिसके बाद रीमा मल्होत्रा एक प्राउड सास की तरह कियारा की रैंप को देखती रहीं और उन्हें चीयरअप करती नजर आई.
फैंस ने भी कियारा पर लुटाया प्यार

इवेंट खत्म होने के बाद कियारा अपनी सास से मिली. जिसके बाद उन्होंने कियारा की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस को गले से लगा लिया. साथ ही सिद्धार्थ की मां पूरे टाइम कियारा आडवाणी का हाथ थामें नजर आई और ऑफ स्टेज दोनों के बीच खूब बातचीत हुई. सास बहु के इस बॉन्ड ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके साथ एक्ट्रेस के अपनी सासु मां के साथ ट्विनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस इवेंट में कियारा आडवाणी फाल्गुनी शेन पीकॉक के पिंक ऑउटफिर में स्टनिंग लग रही थी. एक्ट्रेस ने शिमरी पिंक ब्लाउज के साथ हाई स्लिट स्कर्ट और सिल्वर हिल्स में जलवे बिखेर रही थी. वहीं मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिया.