Kia Seltos ने नए वेरिएंट और दमदार इंजन के साथ मार्केट में बनाया दबदबा, नए स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ देखे लुक और कीमत। Kia भारतीय बाजार में 2023 में अपडेटेड Seltos SUV लॉन्च करने जा रही है। इसके 2023 Auto एक्सपो में शुरुआत करने की उम्मीद है। kia ने अभी तक इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। 2023 Kia Seltos नए टर्बो पेट्रोल इंजन, अपडेटेड डिजाइन और अपग्रेडेड केबिन के साथ देखने को मिल सकती है। Kia सेल्टोस में नए फीचर्स दिए गए है।
नई Kia Seltos एसयूवी में एप्पल कारप्ले सपोर्ट देखने को मिलता है

The new Kia Seltos SUV gets Apple CarPlay support
नई Kia Seltos एसयूवी में पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले के साथ देखने को मिलती है। जो 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच सेंटर डिस्प्ले को जोड़ती है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट देखने को मिलता है। किआ सेल्टोस में नया मॉडल नए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक सनरूफ के साथ देखने को मिल जाती है।
ये भी पढ़िए – Maruti की 7 सीटर नई Ertiga ने जीता सबका दिल, कम कीमत में ज्यादा के माइलेज से बनी बेस्ट MPV, देखे लाजवाब फीचर्स और लुक
नई Kia Seltos एसयूवी में एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
Aspirated petrol engine has been given in the new Kia Seltos SUV

Kia Seltos एसयूवी में नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन देखने को मिलता है। इसमें नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूदा टर्बो इंजन की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क जनरेट के साथ आता है। यह लगभग 158bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट के साथ आता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन देखने को मिलते है। किआ सेल्टोस SUV को मौजूदा 1.5L एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ लांच किया गया है।
ये भी पढ़िए – Maruti Eeco 7 सीटर आ रही Bolero, Scorpio की टेंशन बढ़ाने, कम कीमत में पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ
Kia Seltos एसयूवी में स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए है

Features like star map signature lighting have been given in the Kia Seltos SUV
नई Kia Seltos SUV में रडार-बेस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, लेन फॉलोविंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ देखने को मिल जाती है। किआ सेल्टोस एसयूवी में फुल प्रोजेक्शन LED हेडलैम्प्स के साथ बड़े टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट ग्रिल पर स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग, नया बम्पर, DRL के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकल शेप्ड फॉग लाइट्स और LED टेल-लाइट्स के साथ आता है। साथ ही ऑडी की तरह LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिल जाते है।