भारतीय बाजार में किआ कंपनी की कई गाड़िया लांच हो गई है। 2022 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में 2023 किआ सेल्टोस को लांच किया गया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट देखे गए हैं। अमेरिकी बाजार में एक नया एक्स-लाइन वेरिएंट भी उपलब्ध होगा। नई किआ सेल्टोस को अमेरिका में 2023 की पहली छः महीने के लगभग पेश किया जा सकता है। Kia Seltos के तगड़े नए वेरियंट ने मार्केट में मचाया भूचाल, बेहद लाजवाब फीचर्स और धांसू लुक ने Hyundai Creata के छुड़ाए छक्के।
किआ सेल्टोस के स्टाइलिश कलर (Stylish Colors of Kia Seltos)

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) में काफी प्रोमिनेंट टाइगर नोज ग्रिल, रिफ्रेश्ड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील, इंटीग्रेडेट एलईडी डीआरएल और फॉग लाइट असेंबली दिए गए है। पीछे की तरफ, एसयूवी को नई लाइट बार दी गई है, जो एलईडी टेल लाइट्स को जोड़ती है। इसके कोर सिल्हूट को बरकरार रखा गया है। 2023 किआ सेल्टोस को प्लूटन ब्लू, फ्यूजन ब्लैक और वैलेस ग्रीन के नए कलर में देखने को मिल सकती है।
किआ सेल्टोस कार के जबरदस्त फीचर्स और लुक (Amazing features and looks of Kia Seltos car)

Kia सेल्टोस कार के एक्स-लाइन वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल पर गनमेटल फिनिश, नए 18 इंच के अलॉय व्हील, एक्स-लाइन बैजिंग और ब्लैक रूफ रैक जैसे फीचर्स दिए गए है। अमेरिकी बाजार में किआ सोरेंटो, सोल, स्पोर्टेज और टेलुराइड जैसे अन्य मॉडलों को भी एक्स-लाइन वेरिएंट में बेचा जाता है। 2023 किआ सेल्टोस में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, फ्रेश 4.2-इंच डिजिटल गेज तथा आगे और पीछे दो यूएसबी पोर्ट हैं। किआ सेल्टोस कार में कनेक्ट ऐप के साथ भी फीचर्स इसमें मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो इसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और वार्निंग तथा ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
किआ सेल्टोस के मजबूत और पॉवरफुल इंजन (Strong and Powerful Engines of Kia Seltos)

Kia Seltos कार में दमदार इंजन दिया गया है। इसमें 1.6-लीटर टर्बो और 2.0-लीटर इंजन दिया गया है। इस कार में टर्बो यूनिट पहले की 175hp पावर के मुकाबले अब 195hp पावर जनरेट करेगी. 1.6 टर्बो इंजन विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पावर और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं। मौजूदा मॉडल के 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक की तुलना में ट्रांसमिशन विकल्प को भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक में अपडेट किया गया है। 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट की बात करें तो परफॉर्मेंस नंबर काफी हद तक पहले जैसे ही हैं। यह 146hp (पहले) की जगह पर अब 147hp पावर जनरेट करेगा, जो सिर्फ 1hp से ज्यादा हो सकती हैं। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं हटाया है।