Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइल32 सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS नई Kia Seltos मचाएगी Auto सेक्टर...

32 सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS नई Kia Seltos मचाएगी Auto सेक्टर में तबाही, लॉन्च होते ही उड़ाएगी Tata के परखच्चे

32 सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS नई Kia Seltos मचाएगी Auto सेक्टर में तबाही, लॉन्च होते ही उड़ाएगी Tata के परखच्चे, Kia कंपनी का नाम आप लोगों ने सुना ही होगा , यह एक कार निर्माता कंपनी है। यह कंपनी एक साउथ कोरियन कंपनी है,और पिछले चार सालों से लगातार भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करती आ रही है। 2023 kia seltos को कंपनी ने (Adas) जैसे आधुनिक सिस्टम से लैस किया है,और कुल 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में 14 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा ।

New Kia Seltos का दमदार इंजन

Kia seltos की बात करे तो इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शन उपलब्ध है। बात इस कार के पेट्रोल इंजन की करे तो 1497cc के DOHC इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो की 113bhp की पावर और 144nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही बात डीजल इंजन की करे तो 1.5 लीटर का CRDi VGT का इस्तेमाल किया गया जिसमें है, जो की 113bhp की पावर और 250nm की टॉर्क जनरेट करता है। Kia Seltos एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है।

यह भी पढ़े:- टाटा पंच को मिटटी में मिलाने हुंडई ला रही है अपनी सबसे छोटी SUV कंटाप फीचर्स और कातिलाना लुक से मार्केट में मचाएंगी तांडव

New Kia Seltos के सेफ्टी फीचर्स।

Kia Seltos की सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस कार में कंपनी ने एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम का प्रयोग किया है ,जो की आपको को एक स्मूथ और रिलैक्स ड्राइव का आनंद देगा। Kia Seltos कुल 6 एयरबैग के साथ भारतीय बाजार में 14 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। इसमें ABS ,EBD , ESP TCS जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। इस कार ने ग्लोबल Ncap में 3 स्टार्स रेटिंग हासिल करी है।

यह भी पढ़े:- मिडिल क्लास फैमिली के लिए Maruti ला रही नई Swift, दमदार इंजन के साथ 40Kmpl का माइलेज और फीचर्स भी लग्जरी

New Kia Seltos का शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर

Kia Seltos में न्यू डिजाइन की डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) का इस्तेमाल किया गया गया है, और led हैडलैंप के साथ फ्रंट ग्रिल को जोड़ा गया है, जो की इस कार की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। कंपनी इसमें डायमंड कट एलॉय भी दे रही है। टेललाइट को भी Led के साथ जोड़ा गया है पैनारामिक सनरूफ , एंबिएंट लाइट , ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे प्रीमियम क्लास फीचर्स के साथ यह कार 14 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है।

RELATED ARTICLES