जल्द बाजार में दस्तक देगी नई Kia Seltos Facelift 2023 दमदार लुक और ADAS फीचर्स के साथ Hyundai और Toyota से होगा मुकाबला

0
367
Kia Seltos Facelift 2023

Kia Seltos Facelift SUV : जल्द बाजार में दस्तक देगी नई Kia Seltos Facelift 2023 दमदार लुक और ADAS फीचर्स के साथ Hyundai और Toyota से होगा मुकाबला। भारतीय बाजार में किआ ने सेल्टोस SUV के जरिए एंट्री की थी, और यह कंपनी के लिए सक्सेसफुल प्रोडक्ट रही है. यह सीधी टक्कर देती है हुंडई क्रेटा को. जल्द ही क्रेटा के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. मार्केट में सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. अगले महीने आधिकारिक शुरुआत से पहले, देश भर में चुनिंदा डीलरशिप ने सेल्टोस फेसलिफ्ट की अनौपचारिक बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह कंपनी की भारत में पहली कार होगी जो ADAS फीचर्स के साथ आएगी. आइये जानते है इसके संभावित इंजन और फीचर्स की डिटेल।

यह भी पढ़े :- Maruti की इस सस्ती SUV ने बिक्री के मामले में पलट दिया गेम! धड़ाधड़ हुयी बिक्री से परेशान हुई Punch दमदार इंजन के साथ जाने…

लॉन्च को तैयार है न्यू  Kia Seltos Facelift एसयूवी जाने कब होगी लांच?

image 466

अगले महीने इसे पेश किया जा सकता है, जिसके बाद अगस्त में मॉडल की कीमतों का खुलासा होने की संभावना है. लॉन्चिंग के बाद सेल्टोस फेसलिफ्ट अपने प्रतिद्वंद्वियों जैसे Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर और बाकी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट पर हावी होने की कोशिश करेगी.

जल्द बाजार में दस्तक देगी नई Kia Seltos Facelift 2023 दमदार लुक और ADAS फीचर्स के साथ Hyundai और Toyota से होगा मुकाबला

यह भी पढ़े :- आज ही सिर्फ 15 हजार में खरीदें Second Hand TVS Sport ,ज्यादा माइलेज के साथ कम में मिलेगा पूरा मजा,जाने ऑफर

जाने कैसा होगा नई Kia Seltos Facelift का दमदार लुक  

image 467

लीक तस्वीरों में दिखने वाली सेल्टोस जीटी लाइन ट्रिम पर आधारित नजर आ रही है. सेल्टोस फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेसिया और एक ट्वीक्ड रियर प्रोफाइल है. पीछे की तरफ, लाल इंसर्ट के साथ रियर बंपर और डुअल एग्जॉस्ट दिया गया है. अन्य रियर हाइलाइट्स में हाई-माउंट स्टॉप लैंप के साथ एक एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर,shark-fin antenna, roof rails, और लाइट बार के साथ नए रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप शामिल हैं. आगे की तरफ LED DRL को बढ़ाकर ग्रिल में इंटिग्रेट किया गया है. इसके अलावा, निचले बम्पर में Vertical Fog Lamp Housing हैं. 

न्यू Kia Seltos Facelift एसयूवी का इंजन

image 468

इसके पावरट्रेन में शायद बदलाव न किया जाए. इसमें बीएस 6 फेज 2.0-अपडेटेड पावरट्रेन मिलता रहेगा. हालांकि कार निर्माता नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को सेल्टोस फेसलिफ्ट के साथ पेश कर सकती है.

जल्द बाजार में दस्तक देगी नई Kia Seltos Facelift 2023 दमदार लुक और ADAS फीचर्स के साथ Hyundai और Toyota से होगा मुकाबला

कैसे मिलेंगे नई Kia Seltos Facelift में फीचर्स

image 469

सेल्टोस फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स को लेकर माना जा रहा है कि आगामी सेल्टोस फेसलिफ्ट डुअल-स्क्रीन सेटअप और एक बड़े इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल से लैस होगी. इसमें एक वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ और साथ ही ADAS तकनीक भी मिलेगी.