Kia की इस शानदार SUV ने Maruti Suzuki Creta को दिया करारा जवाब, कम क़ीमत के साथ फ़ीचर्स में लाजवाब

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक कारों की रेंज मौजूद है। वैसे खासतौर पर लोग एसयूवी (SUV) को काफी पसंद कर रहे हैं। वाहन निर्माता कंपनियां मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए एसयूवी (SUV) गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। जैसे इसी बीच Kia ने भारत में अपनी SUV को लॉन्च किया है। यह किफायती कीमत के साथ बाजार में उतारी गई है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत Creta और Brezza से कम है। ऐसे में माना जा रहा है कि Kia की नई SUV मार्केट में जबरदस्त तहलका मचाने वाली है। अब अगर आप SUV कारों को पसंद करते हैं तो आपको Kia की इस SUV के बारे में जान लीजिए।

seltos exterior right front three quarter 3

आपको बता दें कि Kia की Sonet को मार्केट में काफी पसंद किया गया था। इसी के बाद Kia ने SUV सेगमेंट में अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया। वैसे Kia Sonet की कीमत की बात करें तो यह मार्केट में 7.7 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध है। वहीं जीटी लाइन में आगे बढ़ने पर इसकी कीमत 13 लाख रुपये तक जाती है।

अब कहा जा रहा है कि Kia का यह नया वर्जन मार्केट में तहलका मचा देगा। इसकी वजह इस कार की कीमत है। गाड़ी का इंजन भी नए ड्राइविंग नॉर्म्स के अनुसार दिया गया है। वहीं इसकी डिमांड काफी समय से तेजी से बढ़ रही है।

New Kia Sonet Enigine and Features

कंपनी ने इस कार में नए इंजन का इस्तेमाल किया है और यह इंजन काफी पावरफुल है। इस वजह से यह कार और अलग बनती है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

96709982

वहीं फीचर्स की बात करें तो कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। साथ में सेफ्टी फीचर्स भी काफी बेहतरीन दिए गए हैं।

New Kia Sonet Price

कीमत की बात करें तो नई Kia Sonet की कीमत 7 लाख से लेकर 13 लाख रुपये तक के बीच रखी गई है।

इसे भी पढ़ें-बिग बॉस OTT 2 में आयी Urfi Jawed सूट-सलवार में देखना चाहते है Elvish Yadav, Urfi बोली आप तो मेरी जान है

यह नई किआ कब लॉन्च होगी, इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि भारत के कुछ शहरों में लॉन्च किया जाएगा। आप इसे जाकर शोरूम से जाकर खरीद सकते हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भारत के कुछ शहरों में इसे आने में समय लगेगा। आप इस नए वर्जन को जल्द ही खरीद सकेंगे।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)