Saturday, September 23, 2023
Homeउन्नत खेतीKheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में...

Kheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, जाने तरीका

Vagetable Farming: Kheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, जाने तरीका, देश में अब रबी की फसलों की बोने के लिए बहुत समय बचा हुआ है, ऐसे में किसान भाई अपनी खाली पड़ी जमीन में सितंबर महीने में भी कुछ फसलों को उगाकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से सितम्बर महीने में उगायी जाने वाली कुछ सब्जियों की खेती के बारे में बताने वाले है। ..

सितम्बर के महीने में करे ब्रोकली की खेती

किसान भाइयो अगर आप भी अपने खाली पड़े खेत में सब्जियों की खेती करना चाहते है तो आप इस समय ब्रोकली की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है, यह गोभी की विदेशी कसिम है, जिनकी इन दिनों मार्केट में बहुत डिमांड में है। बाजार में इसकी कीमत 50 से 100 रुपये तक की कीमत मिल सकती है। इसकी फसल 60 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े: गुलाब की खेती से होगा कम लागत में अधिक मुनाफा, सालाना होगी लाखों में कमाई, जाने कैसे करे खेती

हरी मिर्च की खेती

image 606

आप सभी तो जानते ही है की हरी मिर्च की मांग बाजार में पुरे साल बनी रहती है। ऐसे में आप सितंबर महीने में इसकी रोपाई कर अच्छी कमाई कर सकते है,आप हरी मिर्च के साथ साथ सुखी हुयी लाल मिर्च की खेती से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

बैंगन की खेती

आप सभी तो जानते ही है की बैंगन एक ऐसी सब्जी है, जो आपको हर रसोई में देखने को मिलती है. बाजार में इसकी मांग पुरे साल बानी रहती है। सितंबर महीने में इसकी खेती कर आप अधिक पैदावर और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैंगन की बोने की प्रक्रिया सामान्य होती है और इससे आपको बड़े चाव से खेती से जुड़े मुनाफे मिल सकते हैं।

पपीता की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा

image 607

सितम्बर महीने में पपीता की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।इस समय खेती में नुकसान की संभावना काफी कम होती है और इसे बेड विधि से उगाया जा सकता है। पपीते की खेती से आप बेहतर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं, जो आपकी आमदनी को बढ़ाने में सहायता मिलती है।

यह भी पढ़े: मुर्गी पालन से डबल मुनाफा देगा इस पक्षी का पालन, साल भर में देता है 300 अंडे, जाने पालन का तरीका

शिमला मिर्च की खेती से करे मोटी कमाई

image 608

सितंबर महीने में किसान भाई शिमला मिर्च की खेती कर अच्छी आमदनी कमा सकते है, सितंबर महीने में इसकी बोने की प्रक्रिया शुरू करने से आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं , क्योकि इसकी मांग बाजार में पुरे साल बनी रहती है और बाजार में इसकी बढ़ती मांग से आपकी कमाई में वृद्धि हो सकती है।

RELATED ARTICLES