गांव कस्बे के शख्स ने बाइक के अनोखे जुगाड़ से बना लिया खेती का अद्बुद्ध यंत्र, देखे वायरल वीडियो…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: गांव कस्बे के शख्स ने बाइक के अनोखे जुगाड़ से बना लिया खेती का अद्बुद्ध यंत्र, देखे वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर कभी क्या वायरल हो जाए, ये कोई नहीं बता सकता. कभी कोई गाड़ी को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको भी हैरान कर देगा. वैसे तो नए जुगाड़ वाले वीडियो हर रोज़ वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, उसे देखकर आप यकीन नहीं करेंगे और जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे.

यह भी पढ़े : – मार्केट में KTM को फटकना भुला देंगी नई Yamaha FZ S FI, प्रीमियम फीचर्स के साथ जाने स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खेतों की जुताई के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन भारतीय लोग हर काम को जुगाड़ से निपटाने का हुनर रखते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया यूजर हैं, तो ये वीडियो आपने भी देखा होगा. जिसमें एक शख्स ट्रैक्टर या बैलों की जगह बाइक चलाकर खेत की जुताई कर रहा है. ये वीडियो ‘mia_farms’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक शख्स को बाइक को जुताई करने वाली मशीन की तरह इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े : – गरीबो के बजट में घर ले जा सकते है ये Bajaj की माइलेज किंग बाइक, देखे दमदार इंजन और स्टैंडर्ड फीचर्स

वीडियो की शुरुआत में एक शख्स को बाइक चलाते हुए दिखाया गया है, जिसके पिछले पहिए में जुताई करने का हल जोड़ा हुआ है और उस पर एक बड़ा सा पत्थर रखा हुआ है. वो जैसे ही बाइक को आगे बढ़ाता है, वैसे ही वो अपने बाएं तरफ लगे हैंडल की मदद से हल को नीचे कर देता है. जिससे वो जमीन के अंदर गड़ा हो जाता है. इसके बाद वो बाइक चलाता है और जमीन की खुदाई शुरू हो जाती है. पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि “देखिए, ये एक DIY बाइक टिलर मशीन है, जिसे जमीन को तोड़ने और उसे खेती के लायक बनाने के लिए बनाया गया है.”

यहाँ देखे वायरल वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे अब तक 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि बाइक को ऐसे काम के लिए नहीं बनाया गया है. वहीं, कुछ लोगों को ये देसी जुगाड़ काफी पसंद आया है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बाइक की इंजन इस तरह के काम के लिए नहीं बनी हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘खेत में बाइक नहीं चलेगी, टायर फिसल जाएगा.’ तीसरे ने कमेंट किया, ‘कीचड़ में रबर के टायर कैसे चलेंगे.’ इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके हमें बताएं.