खाने का तेल 10 रुपये सस्ता, जाने क्यों सस्ता किया खाने वाला तेल? और आज के ताजा दाम खाने वाले तेल की कीमतों (edible oil price today) को लेकर बड़ी राहत मिल गई है. आज तेल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती हो गई है. अब से आपको खाने वाला तेल 10 रुपये सस्ता मिल जाएगा. खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी.जाने क्यों सस्ता किया खाने वाला तेल? और आज के ताजा दाम
जाने क्यों सस्ता हुआ खाने का तेल? (Know why edible oil has become cheaper?)
Know why edible oil has become cheaper?: दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में मिल्क प्रोडक्ट की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है. उसने कहा कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है.
खाने का तेल 10 रुपये सस्ता, जाने क्यों सस्ता किया खाने वाला तेल? और आज के ताजा दाम

खाने का तेल 10 रुपये सस्ता (Edible oil cheaper by Rs 10)
Edible oil cheaper by Rs 10 : मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा है कि धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है. यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और घरेलू स्तर पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है.
खाने का तेल 10 रुपये सस्ता, जाने क्यों सस्ता किया खाने वाला तेल? और आज के ताजा दाम

यह भी पढ़े :- Web Series: फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते ये वेब सीरीज ,इन वेब सीरीज में है हॉट सीन्स की भरमार, अकेले में देखे
कटौती के बाद आज के ताजा दाम (Today’s latest price after deduction)
Today’s latest price after deduction: इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई एमआरपी के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे. दाम में कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है. इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी.इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा.