Business Idea: खाली जगह पर करे झींगा पालन, कमाई इतनी की तिजोरी में लगेगी पैसो की गड्डी

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
Business Idea: खाली जगह पर करे झींगा पालन, कमाई इतनी की तिजोरी में लगेगी पैसो की गड्डी

Business Idea: खाली जगह पर करे झींगा पालन, कमाई इतनी की तिजोरी में लगेगी पैसो की गड्डी, हमारे यहाँ कई तरह की मछलियों का पालन किया जाता है. अगर आप मछली पालन में ही कुछ अलग करने का सोच रहे है तो आप झींगा पालन कर सकते है.

Also Read – LPG Update: एलपीजी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द मिल सकता है सब्सिडी का लाभ, देखे कितनी मिलेगी सब्सिडी

झींगा की खेती कर कमाए लाखो रूपये 

आपको बता दे की झींगा की खेती का व्यवसायिक कार्य है। यह एक लाभदायक उद्योग है जो दुनिया भर में कई लोगों को रोजगार देता है। भारत में भी झींगा पालन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में..

झींगा पालन करने के लिए जरुरी बाते 

झींगा पालन के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है तालाब और तालाब का आकार, गहराई, और पानी की गुणवत्ता सभी महत्वपूर्ण हैं। तालाब के पानी को समय समय पर उपचार करना भी बेहद जरुरी होता है. झींगों को उचित आहार देना आवश्यक है। आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, और वसा का उचित संतुलन होना चाहिए। झींगों को कई रोगों और कीटों से खतरा होता है। इन रोगों और कीटों से बचाव के लिए उचित उपाय करना आवश्यक है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप किसी विसेसज्ञ से राय ले सकते है.

झींगा पालन से होगी ताबड़तोड़ कमाई 

झींगे से कमाई और लागत की अगर हम बात करे तो इसके लिए आपके तालाब का आकार और दूसरी चीजों पर यह निर्भर करता है, वही झींगे का मार्केट में भी बहुत अच्छा होता है, वही इसकी मदद से साल में आराम से 3 से 5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है.