Khakee: The Bihar Chapter Trailer Review : “स्पेशल ऑप्स’ जैसी सीरीज बनाने वाले नीरज पांडे की नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका ट्रेलर काफी दमदार है, जो आपके होश उड़ा देगा। बिहार में अपराधियों और पुलिस के बीच शह-मात के खेल को पेश करती।

सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि से जुड़ी है। ये दोनों ही राज्य पुलिस और बाहुबलियों के बीच टकराव के लिए काफी फेमस हैं। बाहुबली अपराधियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं, इनमें ‘वास्तव’, ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रंगबाज’, ‘रक्तांचल’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी वेब सीरीज का नाम प्रमुख है। इस कड़ी में एक नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ जुड़ने जा रही है। इसका निर्देशन भव धूलिया ने किया है, जबकि नीरज पांडेय क्रिएटर हैं।
Khakee: The Bihar Chapter जबरदस्त एक्शन से भरपूर, पुलिस और क्रिमिनल्स के बीच शह-मात का खेल देखे मूवी Review
यह भी पढ़े :- Tadka Movie Review: जिंदगी में हँसी और प्यार का तड़का लगाने में कामयाब रहे नाना, तापसी पन्नू और श्रिया
दमदार स्टार कास्ट ने लगाए चार चाँद
सीरीज में अभिनेता करण टैकर एक ईमानदार पुलिस अफसर बने हैं जिसकी पोस्टिंग बिहार के ऐसे इलाके में हो जाती है, जहां बाहुबलियों का राज चलता है। सीरीज में आशुतोष राणा, रवि किशन, विनय पाठक, निकिता दत्ता और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम जतिन सरना भी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं ‘लैला मजनू’ फेम अविनाश तिवारी इलाके के उभरते हुए बाहुबली बने नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े :- Splitsvilla 14 में उर्फी जावेद की एंट्री से बांकी कंटेस्टेंट्स के उड़े होश Urfi Javed
कहानी को भी बेहतरीन डंग से गढ़ा गया
सीरीज में सत्ता और पुलिस के बीच टकराव को लेकर बेहतरीन कहानी गढ़ी गई है। बता दें कि, नीरज पांडेय की यह दूसरी वेब सीरीज है। इससे पहले वह स्पेशल ओप्स (Special Oops) बना चुके हैं जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और भरपूर प्यार दिया था। दर्शकों को स्पेशल ओप्स के तीसरे सीजन का इंतजार है। वेब सीरीज से पहले नीरज पांडेय ‘अ वेडनेस डे(A Wednesday day) और ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
