केले की खेती से कम लागत में कमा सकते है अधिक मुनाफा, खेती का यह तरीका आपको कर देगा मालामाल

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Kele Ki Kheti: केले की खेती से कम लागत में कमा सकते है अधिक मुनाफा, खेती का यह तरीका आपको कर देगा मालामाल,हमारे देश के बहुत से किसान अब फलो की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है,ऐसे में आज हम आपके लिए हर मौसम में मिलाने वाला सदाबहार फल केले की खेती केबारे में जानकारी लेकर आये है,जिसकी खेती कर आप पुरे साल कमाई कर सकते है। केले की जबरदस्त मांग को देखते हुए किसान बही अब बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर रहे है. महाराष्ट्र में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है. इसके बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इसे बड़े स्तर पर उपजाया जाता है,आइये जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी। ..

केले की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी और जलवायु

image 490

अगर आप भी केले की खेती करना चाहते है तो इसकी खेती के लिए उष्ण और आर्द्र जलवायु सबसे बेहतर मानी गयी है. इसकी खेती आप बलुई और दोमट मिट्टी में करते है तो यह आपको जबरदस्त उतपादन देती है. अच्छी खेती के लिए मिट्टी में जल निकासी का गुण भी होना चाहिए. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश युक्त मिट्टी में केले का उत्पादन अधिक होता है।

यह भी पढ़े: इस लाल सब्जी की खेती कराएंगी पैसों की बरसात, होगी इतनी कमाई की लेनी पड़ेगी नोट नापने की मशीन

अधिक उत्पादन के लिए करे उन्नत किस्मो की खेती

अगर आप भी इसकी खेती करना चाहते है तो इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय फरवरी-मार्च में केले की खेती अच्छी मानी जाती है. अच्छा उत्पादन लेने के लिए केले की उन्नत किस्में उगानी चाहिए. जिससे आपकी फसल अच्छा उत्पादन देगी तो आपको जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा।

खेतो में इस प्रकार करे केले के पौधों की रोपाई

image 491

केले की फसल की रोपाई करने के लिए खेतो की अच्छी तरह से गहरी जुताई कर ले. इसके बाद 2 या 3 मीटर की दूरी पर 50 सेमी लंबे, चौड़े और गहरे गड्ढे किए जाते हैं. इसके बाद इन गड्ढों को 15 दिन के लिए धूप में खुला छोड़ दिया जाता है. इसके बाद इन गड्ढों में 10 किलो गोबर की खाद, 250 ग्राम नीम केक और 20 ग्राम कार्बोफ्युरॉन डाला जाता है. इसके बाद केले के पौधों की रोपाई करें. केले की जड़ें ज्यादा गहराई तक नहीं जाती हैं,

यह भी पढ़े: छोटे से बाड़े में करे इस नस्ल की बकरी का पालन, कम समय में बना देगी मालामाल, मार्केट में बिकती है काफी महंगी, जाने…

फसल पर समय समय पर करे सिंचाई

केले की अच्छी पैदावार के लिए 70-75 सिंचाई की जरूरत होती है. क्योकि सिचाई अगर अच्छी तरह से होगी तो फसल उत्पादन भी बेहतर देगी। सर्दियों में 7-8 दिन के अंतराल पर तो गर्मियों में 4-5 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए. पौधों की जड़ों को नुकसान से बचाने के लिए ड्रिप सिंचाई की सलाह दी जाती है. इससे पानी की बचत होती है और पौधों को अच्छी बढ़वार भी मिलती है

समय समय पर करें कीटनाशको का प्रयोग

image 492

केले में कई तरह के कीट और रोग लगने की आशंका रहती है जिससे फसल के नुकसान होने का खतरा होता है. फसल खराब न हों, इसके लिए कृषि विशेषज्ञों से सलाह कर उचित दवा का छिड़काव करना चाहिए. इससे आपकी फसल में उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

इस समय करे फलो की तुड़ाई

image 493

आपको जानकारी के लिए बता दे की केले की फसल रोपाई के बाद लगभग 11-12 माह बाद ही पककर तैयार हो जाती है. बाजार में इसकी बढ़ती हुयी मांग को देखते हुए किसानों को फसल की तोड़ाई करनी चाहिए. बाजार दूर हो तो 70-75 प्रतिशत पके फलों को तोड़ना चाहिए. इससे फलों के खराब होने की सम्भावना नहीं रहती है. इस तरह कुछ बातों का ध्यान रखकर किसान केले का अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: सिर्फ 25 हजार रूपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield की यह धांसू Bullet, बस हर महीने देनी होगी इतनी किस्त, जानिए क्या है…

एक एकड़ में खेती से कितना होगा मुनाफा

दोस्तों अगर आप केले की खेती सही ढंग से करते है तो आप इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते है. एक एकड़ में 1250 पौधे आसानी से और सही ढंग से बढ़ते हैं. पौधों के बीच की दूरी सही हो तो फल भी सही और एकसमान आते हैं. लागत की जहां तक बात है तो प्रति एकड़ डेढ़ से पौने दो लाख रुपये तक आती है.वही केले की खेती से एक एकड़ की पैदावार 3 से साढ़े तीन लाख रुपये तक में बिक जाती है. इस प्रकार आप एक साल में डेढ़ से दो लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.