केले की खेती से किसान होंगे मालामाल, खेती के लिए सरकार भी दे रही है सब्सिडी का फ़ायदा

0
74

Banana Farming: केले की खेती से किसान होंगे मालामाल, खेती के लिए सरकार भी दे रही है सब्सिडी का फ़ायदा केले की खेती की प्रोत्साहन देने के लिए सरकार केले की खेती करने पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही है सरकार केले की खेती कैसे करते है वो भी जानकारी दे रही रही है किसानो को

image 858

यह भी पढ़े:- डेयरी खोलने के लिए सरकार दे रही है 9 लाख की सब्सिडी, जाने कैसे मिलेगा फ़ायदा

केले की खेती से किसानों की कमाई

किसानो का मनोबल बागवानी की तरफ बना रहे इसलिए सरकार आम, केला, अमरूद और पपीते की बागवानी करने की सलाह देती है केले की खेती और अन्य की खेती करके लाखो रूपये कमा सकते है

केले की खेती करने से फायदे

image 859

केले की खेती से किसान हर साल लाखो रूपये कमा सकता है किसान अगर केले की खेती सुचारू रूप से करे तो हर साल किसान डबल पैसे कमा सकते है केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी का फ़ायदा भी दे रही है

टिश्यू कल्चर

उद्यान विभाग ने किसानो को खाद की भी सुविधा उपलब्ध करा रही है टिश्यू कल्चर में सरकार ने केले के पौधे की रोपाई करना है जिससे किसान केले के पौधे का रोपण कर सकते है

केले की खेती करने के लिए सब्सिडी

image 860

सरकार ने अभी तक कम से कम 15 किसानो को सब्सिडी का लाभ पहुंचाया है सरकार केले की खेती को ज्यादा महत्व दे इसके लिए प्रति हेक्टेयर पर लगत के हिसाब से सरकार उसमे से आधी सब्सिडी दे रही है

यह भी पढ़े:- Business Idea: इस फल की खेती करने से हो जाओगे मालामाल, जानिए कैसे करे खेती

सब्सिडी

केले की खेती से किसान होंगे मालामाल, खेती के लिए सरकार भी दे रही है सब्सिडी का फ़ायदा जानकारी के लिए आपको बता दे की केले की खेती में किसानो को 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च आता है जिसमे 50 फीसदी सब्सिडी का अनुदान दिया जायेगा किसान को यह अनुदान की राशि दो किश्तों में दी जाएगी