सब टेंशन खत्म! घर के कोने में रखे ये सिक्के नोट से होगी तगड़ी कमाई , जानिए कहां करें बिक्री। आज के इस महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है की अपनी कोई खास कमाई हो, जिससे अपनी और फॅमिली की हर जरुरत को पूरा कर पाए। ऐसे में आपके लिए यहां पर ऐसी तरकीब लाए हैं जिसके जरिए आप पलभर में तगड़ी कमाई कर सकते हैं। बता दे इसके लिए आपको ऑनलाइन कुछ नही करना होता है, बस आपके पास एक खास सिक्का और नोट होना चाहिए है। इसकी ख़ास बात यह है कि इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है।
आज के मौजूदा समय में वैश्विक बाजार में पुराने तथा दुर्लभ नोटों और सिक्कों की अच्छी खासी डिमांड है। लाखों लोग इसे ऑनलाइन पोर्टल पर बेचकर काफी अच्छे पैसे कमा रहें हैं। ऐसे में आप भी यहां पर जान सकते हैं ऐसे नोटों और सिक्कों को ऑनलाइन पोर्टल पर कैसे बेच सकते हैं। जिसकी इस समय बाजार में सबसे अधिक डिमांड है।
बाजार में किस सिक्के की डिमांड
आपके पास में ब्रिटिश काल के कुछ नोट या सिक्के हैं तो आप उन नोट और सिक्के को बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास में सन 1885 के 1 रूपये के सिक्के हैं तो भी आप उनको ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सेल कर लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- साधारण से दिखने वाले 2 रुपए के इस नोट से पल में बने अमीर, मिलेगा तगड़ा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी
बाजार में किन नोटों की सबसे ज्यादा डिमांड
आपके पास में किसी भी मूल्य के ऐसे नोट ऐसे जिन नोटों के सीरियल नंबर के अंत में 786 नंबर आता है तो भी आप इस प्रकार के नोटों को बेचकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। दरअसल 786 नंबर को इस्लाम धर्म में पवित्र माना जाता है। अतः इस प्रकार के नोटों को आप बड़ी कीमत में बेच सकते है।
यह भी पढ़े :- Lucky Coin & Note : आपकी किस्मत चमका देगा सिर्फ एक ये सिक्के-नोट, फटाफट यहां करें सेल जानिए तरीका
ऑनलाइन कैसे बेचें अपने सिक्के तथा नोट?
- सबसे पहले आपको ईबे,कॉइन बाजार या ओल्क्स जैसी किसी भी वेबसाइट पर जाना होता है।
- यहां आपको विक्रेता के रूप में अपना खाता बनाना होता है।
- इसके बाद में आपको अपने सिक्कों तथा नोट की तस्वीर को वेबसाइट पर अपलोड करना होता है।
- अब वेबसाइट आपका Add लोगों को दिखाएगी।
- जिसके बाद अगर किसी को आपका सिक्का या नोट पसंद आता है। वह आपसे संपर्क करता है।