Saturday, September 23, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Kedarnath Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड में ख़राब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर...

Kedarnath Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड में ख़राब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Kedarnath Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड में ख़राब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं. इसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है. मौसम की वजह से सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर ही केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। अब श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन। जिससे बढ़ी भक्तो की मुश्किलें। आइये जानते है आखिर कब तक बंद रहेगी यह यात्रा उसके बारे में जानकारी

खराब मौसम की वजह से लिए फैसला

image 592

खराब मौसम की वजह से जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर ही रोक दिया है। भारी बारिश की वजह से 4 राज्य सड़क और 10 लिंक रोड को भी बंद कर दिया गया है।अति वृष्टि के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं. जिससे यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़े: Ducati की नींदे उड़ाने स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha Fazer, आकर्षक लुक देख दीवाने हुए लड़के, जाने फीचर्स

Kedarnath Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड में ख़राब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच आज के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि उत्तराखंड और पास के इलाकों में में 12 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।ऐसे में भक्त आज बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पाएंगे जैसे ही मौसम पूरी तरह से साफ होता है यात्रा को पुनः प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हम पुरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं

image 593

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य का प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन देखने को मिला है, नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हम पुरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। सभी जिला प्राशासन के अधिकारी और राहत बचाव की टीम अपना काम कर रही हैं। हम यात्रियों की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखेंगे।

यह भी पढ़े: सोयाबीन की फसल में उगे खरपतवार को नष्ट करने के लिए करे इन दवाइयों का प्रयोग, लहलहा उठेगी फसल

जगह- जगह हो रहे लैंड स्लाइड

image 594

राज्य में भारी बारिश के चलते जगह- जगह भू-स्खलन हो रहा है। ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों को परिस्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। एनडीआरएफ, सेना और लोकनिर्माण विभाग किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में हैं, ताकि उनकी किसी भी स्थिति में मदद की जा सके। बता दें कि कल मंगलवार को गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पहाड़ से पत्थर के टुकड़े गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। जैसे ही मौसम साफ़ होगा यात्रा को पुनः प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES