Kedarnath Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड में ख़राब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं. इसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है. मौसम की वजह से सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर ही केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। अब श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन। जिससे बढ़ी भक्तो की मुश्किलें। आइये जानते है आखिर कब तक बंद रहेगी यह यात्रा उसके बारे में जानकारी
खराब मौसम की वजह से लिए फैसला

खराब मौसम की वजह से जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर ही रोक दिया है। भारी बारिश की वजह से 4 राज्य सड़क और 10 लिंक रोड को भी बंद कर दिया गया है।अति वृष्टि के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं. जिससे यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है।
Kedarnath Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड में ख़राब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच आज के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि उत्तराखंड और पास के इलाकों में में 12 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।ऐसे में भक्त आज बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पाएंगे जैसे ही मौसम पूरी तरह से साफ होता है यात्रा को पुनः प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हम पुरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि राज्य का प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। लगातार बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन देखने को मिला है, नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हम पुरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। सभी जिला प्राशासन के अधिकारी और राहत बचाव की टीम अपना काम कर रही हैं। हम यात्रियों की सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखेंगे।
यह भी पढ़े: सोयाबीन की फसल में उगे खरपतवार को नष्ट करने के लिए करे इन दवाइयों का प्रयोग, लहलहा उठेगी फसल
जगह- जगह हो रहे लैंड स्लाइड

राज्य में भारी बारिश के चलते जगह- जगह भू-स्खलन हो रहा है। ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों को परिस्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। एनडीआरएफ, सेना और लोकनिर्माण विभाग किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में हैं, ताकि उनकी किसी भी स्थिति में मदद की जा सके। बता दें कि कल मंगलवार को गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पहाड़ से पत्थर के टुकड़े गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। जैसे ही मौसम साफ़ होगा यात्रा को पुनः प्रारम्भ कर दिया जायेगा।