Monday, March 27, 2023

KBC 14 On Amitabh Bachchan: अभिताभ बच्चन की फीस सुन हो जाओगे दंग, जानिए हर एपिसोड के लिए कितनी धन राशि लेते है बिग बी

KBC 14 On Amitabh Bachchan: शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी दर्शकों का पसंदीदा क्विज शो है। यह शो साल 2000 से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ ज्ञान और दौलत भी बढ़ा रहा है। करोड़पति बनने का सपना लेकर मंच पर पहुंचें अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स को ढील देते और ह्यूमर करते नजर आ रहे हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी में बिग बी का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए वह इसके लिए मोटी फीस भी लेते हैं। सीजन 14 के शुरू होने से पहले इस बार शो के प्रोमो खास तरीके से बनाए गए थे. इस बार के प्रोमो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वायरल खबरों के इस दौर में कहा जाता था कि आप जहां हैं वहीं से ज्ञान इकट्ठा करें, लेकिन पहले टटोलें।

अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 को हमेशा की तरह दमदार अंदाज में होस्ट कर रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। कई लोग अपने सामने हॉट सीट पर बैठकर खुद को लकी समझने लगते हैं. इस सिलसिले में कई बार शो के दौरान मजेदार घटनाएं भी सामने आ जाती हैं. अमिताभ अब तक 13 सीजन को सफलतापूर्वक होस्ट कर चुके हैं। इसे सिर्फ एक बार शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

कौन बनेगा करोड़पति 14, कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन, केबीसी 14, अमिताभ बच्चन न्यूज, कौन बनेगा करोड़पति 14, अमिताभ बच्चन, केबीसी न्यू पड़ाव, केबीसी न्यूज हिंदी में ऐप में फोटो देखकर 80% तक डेटा बचाएं
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14।

हर सीजन में बढ़ती है अमिताभ बच्चन की फीस? (Amitabh Bachchan’s fees increase every season?):
अमिताभ बच्चन और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। सालों से बिग बी को लगातार सवाल पूछते देखा जा रहा है. अब उनकी जगह किसी और मेजबान की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि हर सीजन अमिताभ की फीस भी बढ़ जाती है।

केबीसी 14 की अमिताभ बच्चन फीस (amitabh bachchan fee of kbc 14):
एशियन नेट न्यूज के मुताबिक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर एपिसोड के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2000 में जब केबीसी शुरू हुआ था तब अमिताभ 25 लाख रुपये चार्ज करते थे. पहला सीजन हिट होते ही बिग बी ने फीस बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी। 8वें सीजन तक फीस 2 करोड़ थी जबकि पिछले सीजन यानी ‘केबीसी 13’ तक 3.5 करोड़ थी। तब से लेकर अब तक यह लगातार बढ़ती ही जा रही है, तब से यह बढ़कर 4-5 करोड़ प्रति एपिसोड हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular