फाइनल में SRH की हार पर मालकिन Kavya Maran का छलका दर्द, कैमरा के सामने भी नहीं छिपा पाई अपने आँसू, देखे वीडियो

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
फाइनल में SRH की हार पर मालकिन Kavya Maran का छलका दर्द, कैमरा के सामने भी नहीं छिपा पाई अपने आँसू, देखे वीडियो

फाइनल में SRH की हार पर मालकिन Kavya Maran का छलका दर्द, कैमरा के सामने भी नहीं छिपा पाई अपने आँसू, देखे वीडियो । कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 के बाद इस साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीत लिया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. टाइटल मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 113 रन ही बना सकी. जवाब में, केकेआर ने सिर्फ 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े- IPL 2024 Final: Mitchell Starc ने डाली जादुई गेंद! Clean Bold हो गया SRH का धाकड़ बल्लेबाज, देखे वीडियो

सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर छलके Kavya Maran के आंसू

इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन Kavya Maran काफी भावुक नजर आईं. वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. मैच के बाद उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचने वाली काव्या मारन हार के बाद काफी इमोशनल दिखीं. वह अपने जज्बातों को काबू नहीं कर सकीं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. कैमरे से पीछे मुड़कर आंसू पोंछने के बाद काव्या ने फिर से वापसी की और टीम को हौसला बढ़ाते हुए देखी गईं.

फाइनल में SRH की हार पर छलके मालकिन Kavya Maran के आंसू, कैमरा के सामने भी नहीं छिपा पाई अपने आँसू, देखे वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों का फाइनल में शानदार प्रदर्शन

अब बात करें मैच की, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक की मदद से आठ विकेट से जीत हासिल की. केकेआर ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. अब गुरु गंभीर ने एक कुशल रणनीतिकार के रूप में केकेआर को तीसरी ट्रॉफी दिलाई. इस जीत के साथ ही केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई. गंभीर के अलावा हेड कोच चंद्रकांत पंडित, जो रणजी ट्रॉफी जीतना जानते हैं, ने भी इस खिताब को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़े- IPL 2024 का फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसो की बरसात! हारने के बावजूद भी मिलेगा करोड़ों का इनाम

फाइनल में लड़खड़ाई सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद, जिसने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर (तीन विकेट पर 287 रन) बनाया था, फाइनल में लड़खड़ा गई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद 18.3 ओवरों में सिर्फ 113 रन पर सिमट गई. यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर भी था. केकेआर के लिए यह लक्ष्य हासिल करना महज एक औपचारिकता थी, जिसने इस सीजन में शुरू से ही वेंकटेश अय्यर (52 रन नाबाद) और रहमानुल्ला गुरबाज (39 रन) की मदद से 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 114 रन बनाकर यह स्कोर हासिल कर लिया.