Friday, March 31, 2023

भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी के बेटी की खूबसूरती के सामने कटरीना और रश्मिका भी हो जाएंगी फैल, दिखती है बेहद खूबसूरत, देखे तस्वीरें

भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी के बेटी की खूबसूरती के सामने कटरीना और रश्मिका भी हो जाएंगी फैल, दिखती है बेहद खूबसूरत, देखे तस्वीरें। भोजपुरी के मशहूर एक्टर व सिंगर मनोज तिवारी को तो हर कोई जानता है। वहीं एक्टर मनोज तिवारी एक बार फिर चर्चा मका विषय बन गए है।आपको बता दे मनोज तिवारी इस बार 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने को लेकर सुर्खियों में छाए हुए नजर आ रहे है। बता दें कि मनोज तिवारी के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। एक्टर मनोज तिवारी की तीन बेटियां हो गई। मनोह तिवारी ने भोजपुरी फिल्मो से काफी नाम कमा लिया है। मनोज तिवारी के फेन्स भी उनको बहुत पसंद करते है।

मनोज तिवारी की बेटी दिखती है बेहद खूबसूरत (Manoj Tiwari daughter looks very beautiful)

WhatsApp Image 2022 12 22 at 4.09.06 PM

आपको जानकारी के लिए बता दे मनोज तिवारी की दो शादियां हुई हैं, जिसमें से उनकी पहली पत्नी रानी से एक बेटी रीति तिवारी है। जो कि देखने में बेहद खूबसूरत है। वहीं पहली पत्नी से तलाक होने के बाद बेटी रीति, मनोज के साथ रहती हैं। इसके अलावा उनकी दूसरी पत्नी की दो बेटियां हैं। रीती तिवारी की खूबसूरत के सामने एक्ट्रेस भी फैल हो गई है।

ये भी पढ़िए Malaika Arora की वर्कआउट करते समय ट्रेनर से हुई ये बड़ी मिस्टेक, फैन्स बोले असली मजे तो ट्रेनर के, मलाइका का देखे वीडियो

रीति तिवारी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं (Rihti Tiwari prefers to stay away from limelight)

आपको बता दे मनोज तिवारी की बेटी रीति को भी उनके पिता की तरह गाने का बहुत शौक है। वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके गाने की कई वीडियोज देखने को मिलती है। हालांकि रीति लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वहीं रीति तिवारी देखने में किसी भी एक्ट्रेसेस से कम खूबसूरत नहीं दिखती हैं। जानकरी के अनुसार बता दे रीति तिवारी के इंस्टाग्राम पर 7 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। रीती तिवारी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं। रीती तिवारी की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना बन गया है। बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस की खूबसूरती भी रीती के सामने फीकी पड़ गई है।

ये भी पढ़िए पॉपुलर शो अनुपमा के गौरव खन्ना की पत्नी दिखती है हुस्न की मल्लिका, खूबसूरती के सामने बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस भी फैल, देखे खूबसूरत तस्वीरें

रीती तिवारी की खूबसूरती के सामने बड़ी से बड़ी अभिनेत्री भी फ़ैल है

Bhojpuri actor Manoj Tiwaris daughter Rhiti Tiwari 5

Even the biggest actresses fail in front of Rihti Tiwari’s beauty

जानकारी के लिए बता दे रीती तिवारी के वर्कआउट की बात करे तो रीति तिवारी जूनी कंपनी की फाउंडर हैं, साथ ही वो और रीति स्पोर्ट्स की डायरेक्टर भी हैं। वहीं उन्होंने कम उम्र में काफी बड़ा नाम बना लिया है। रीति तिवारी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन वह देखने में किसी भी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं। खूबसूरती में रीति तिवारी बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। रीती तिवारी की खूबसूरती से फैन्स के दिलो की धड़कने तेज हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular