Wednesday, March 22, 2023

सब्यसाची की साड़ी पहन पति देवर के बिच बैठी कटरीना,फैंस की नजर टिकी रही कटरीना पर

Katreena Kaif:सब्यसाची की साड़ी पहन पति देवर के बिच बैठी कटरीना,फैंस की नजर टिकी रही कटरीना पर,कटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिनके ग्लैमर का कोशंट शादी के बाद पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि विक्की कौशल से शादी करने के बाद से ही वह ऐसे-ऐसे लुक्स में नजर आ रही हैं, जो न केवल उनके चाहने वालों का सुकून छीन रहा है बल्कि उन्हें देख न जाने कितने कुंवारे मन ही मन जल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पहले से इतनी खूबसूरत कटरीना जब अच्छे से तैयार होकर सामने आती हैं, तब तो लोग उनकी अलग-अलग एंगल से तस्वीरें निकालने पर मजबूर हो जाते हैं।

ऐसा हो भी क्यों न फिटनेस लवर वाली ये अदाकारा कभी अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने से कतराती जो नहीं हैं। वह हमेशा ही अपने लुक को इस तरह से स्टाइल करती हैं, जो उनके फिगर को कॉम्प्लिमेंट करते हुए उन्हें खूबसूरत दिखाने का काम करे। बिल्कुल ऐसा ही कमाल मिसेज कौशल ने फिर से कर दिखाया है। दरअसल, अपने पति के परिवार के साथ एक इवेंट में शामिल हुई कटरीना न केवल मॉडर्न बहू वाली वाइब्स को एकदम टॉप रखा बल्कि बोल्डनेस का तड़का लगाए बिना भी उन्होंने सबसे लाइमलाइट लूट ली।

देवर पति के बिच बैठी कटरीना दिखी बेहत हॉट

मंगलवार देर शाम मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (FilmFare Awards 2022) का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में बॉलीवुड गलियारे से तमाम स्टार्स शिरकत करने पहुंचे थे, जिसमें से कटरीना कैफ भी एक रहीं।

302106144 1239604766803906 759 1200x768 1

इस स्टार स्टडिड फंक्शन में कटरीना अपने पति के अलावा अपने सास-ससुर और देवर के साथ पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने ग्लैमर और ऊम्फ से भरपूर बहुत ही ट्रेडिशनल ऑउटफिट चुना था। अदाकारा ने इस दौरान खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वह अपने देवर और पति के बीच बैठकर खूब टशन मार रही थीं।

सास-ससुर के सामने ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में एंट्री लेने वाली कटरीना कैफ ने इस दौरान भारत के नामी फैशन डिजाइनर सब्यसाची के लेटेस्ट कलेक्शन से ड्यूल शेड वाली ड्रेप चुनी थी, जिसमें वह गजब की ब्यूटीफुल लग रही थीं।

FbcKqF4WAAUm1Ww 1

अपनी ब्यूटी को हाइलाइट करने के लिए अदाकारा ने इस दौरान एमरल्ड ग्रीन और रूबी पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट क्रिएट करता ब्लाउज वेअर किया था। इस ऑउटफिट को पूरी तरह ट्यूल फैब्रिक में डिज़ाइन किया था, जिसकी वजह से इसमें उनकी कर्वी बॉडी भी एकदम अच्छे से शो हो रही थी।

इस शानदार लुक में लगी और भी ग्लैमरस

कटरीना ने अपने लिए जो डिजाइनर साड़ी पिक की थी, उसका बेस बॉर्डर पूरी तरह हाथ से रंगा गया था। इस ऑउटफिट में किसी भी तरह की थ्रेड एम्ब्रोइडरी नहीं थी बल्कि इसकी रिचनेस बढ़ाने के लिए इसमें बेवल बीड्स-बेशकीमती पत्थर, क्रिस्टल को हाथ से जगह-जगह टांका था, जिसे सीक्वेंस के साथ सजाया गया था।

साड़ी को एलिगेंट लुक देने के लिए इसके साथ पतली पट्टी वाला ब्लाउज मैच किया था, जिसमें बह साड़ी पोर्शन वाली जटिल कढ़ाई देखी जा सकती है। चोली में डीप नेकलाइन बनी थी, जिसके बैक एरिया को फ्री लुक दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular