Goat Farming: कश्मीरी नस्ल के बकरे का पालन कर बन जाओगे लखपति, जाने ले पैसे कमाने का राज…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Goat Farming: कश्मीरी नस्ल के बकरे का पालन कर बन जाओगे लखपति, जाने ले पैसे कमाने का राज। बकरीद का त्योहार जून में आ रहा है और इससे पहले मध्य प्रदेश में कुर्बानी के लिए तैयार किए गए बकरों को अब बाजारों में बेचा जा रहा है। भोपाल में गुरुवार को एक बकरे की नीलामी की गई, जिसका वजन करीब 161 किलो है. इसकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, इस बकरे की बोली करीब 7.5 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े : – Surajmukhi ki kheti: सूरजमुखी की खेती कर बन जाओगे धन्ना सेठ, जाने खेती करने का आसान तरीका…

इस्लाम के प्रमुख त्योहारों पर कई तरह के बकरे देखने को मिलते हैं। इनका वजन और कीमत लोगों को अचंभित कर देती है। भोपाल में इस बकरे को बेचने वाले सय्यद शहाब अली का दावा है कि उनके फार्म में करीब 36 किस्मों के बकरे मौजूद हैं।

यह भी पढ़े : – Hero मोटर्स की बैंड बजाने आयी Bajaj की माइलेज किंग बाइक, जाने सस्ती कीमत

सबसे महंगा बकरा 60 लाख रुपये का

सय्यद शहाब अली ने बताया कि उनके फार्म में कश्मीरी नस्ल के बकरे भी उपलब्ध होंगे। कश्मीर में हमेशा बर्फ पड़ती है और वहां का तापमान काफी कम रहता है। वहां के बकरों को भोपाल में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान में पाला गया है, जो बहुत मुश्किल है। उनके पास इस साल सबसे महंगा बकरा राजस्थानी नस्ल का है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये तक है। यह दो साल का बकरा है, जो एक साल जंगल में रहा और बाकी समय उनके साथ रहा। सय्यद शहाब ने बताया कि इस बिजनेस में काफी फायदा होता है। पहले वह सिर्फ अपने लिए बकरों को पालते थे, लेकिन अब उन्होंने उन्हें बेचना भी शुरू कर दिया है।

पूरे देश में बिकते हैं बकरे

सय्यद शहाब ने बताया कि उन्हें बकरों का 20 सालों से शौक है, लेकिन पांच साल तक वह सिर्फ अपने घर के लिए ही बकरों को पालते और कुर्बानी देते थे। वह पिछले 15 सालों से इस बिजनेस में आए हैं और देशभर में बकरे बेचते हैं। फार्म में बकरों को पालने के लिए कई लोगों को काम पर रखा गया है।

बकरा पालने वाले बताते हैं कि बकरे बच्चों से भी ज्यादा कमजोर होते हैं और उनके खाने-पानी का खास ध्यान रखना पड़ता है। सीजन के हिसाब से फार्म में अलग-अलग लोग बकरों के इलाज, खाने का इंतजाम, नहाने आदि के लिए रखे जाते हैं।