Wednesday, March 22, 2023

Karnataka PSI SCAM: पुलिस भर्ती घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, बेंगलुरु और पटियाला समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी

Karnataka PSI SCAM: पुलिस भर्ती घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, बेंगलुरु और पटियाला समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, ED ने राज्य में पुलिस भर्ती को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी की है और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.

Karnataka PSI SCAM

कर्नाटक में पुलिस भर्ती परीक्षा (Karnataka PSI Scam) को लेकर हुए घोटालों में आज बड़ी कार्रवाई हुई है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बेंगलुरु और पटियाला समेत 11 जगहों पर छापेमारी की है और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शांताकुमार अन्य संपत्तियों की तलाशी ली गई है और अहम जानकारी जुटाई गई है.

ये भी पढ़िए : PM Kisan News: 12वी क़िस्त के बाद अब किसानो को मिलेगा एक और फायदा

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने 10 नवंबर को बेंगलुरु और पटियाला में 11 स्थानों पर आईपीएस अमृत पॉल (तत्कालीन एडीजी भर्ती प्रकोष्ठ) के आवासीय परिसरों और पीएसआई भर्ती 2021 घोटाले में कथित रूप से शामिल अन्य लोगों की तलाशी ली है जिससे विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों की जब्ती हुई और इसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय बड़ा एक्शन लिया गया है.

आपको बता दें कि कर्नाटक पुलिस भर्ती प्रकोष्ठ ने 2021 में कर्नाटक पुलिस में पीएसआई के 545 रिक्त पदों को भरने के लिए एक परीक्षा आयोजित की थी. वहीं इस परीक्षा में परिणाम आने के बाद, परीक्षा में धोखाधड़ी, भ्रष्ट आचरण के आरोप लगे थे और एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला था. इसके चलते ही बाद में कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में अब प्रवर्तन निदेशालय राज्य में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है.

अधिकारियों के बीच हुए लेन-देन

आपको बता दें कि कर्नाटक में पुलिस भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में अब जांच कर रहे राज्य के ही सीआईडी अधिकारियों ने परीक्षा में आए उम्मीदवारों और पुलिस अधिकारियों के बीच हुए लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को अहम जानकारियां दी थीं. इन सभी के आधार पर ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में जांच हो रही है और जांच का यह दायरा अब पटियाला तक भी पहुंच गया है.

ये भी पढ़िए : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है और किसकी याद में मनाया जाता है? कब से हुई थी शुरुआत, जाने पूरी बात

RELATED ARTICLES

Most Popular