करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 17 साल की उम्र में बन गई हैं ब्यूटी क्वीन,तस्वीरें देख कर याद आयेगी माँ करिश्मा की जवानी। करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका फोटो देखकर फैंस हो रहे हैं बेहोश। करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की बेटी समायरा (Samaira Kapoor) बड़ी और स्टाइलिश हो गई हैं। समायरा की लेटेस्ट फोटो देख उनके फैन्स भी हैरान हैं। वे कह रहे हैं कि खूबसूरती के मामले में समायरा ने अपनी मां को भी पीछे छोड़ दिया है।
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 17 साल की उम्र में बन गई हैं ब्यूटी क्वीन,तस्वीरें देख कर याद आयेगी माँ करिश्मा की जवानी..

यह भी पढ़े :- श्रध्दा कपूर को टाइगर श्रॉफ की गोद में बैठना पड़ गया भारी,हुई oops moment का शिकार,वीडियो आग की तरह हो रहा वायरल
करिश्मा कपूर का नाम पूरी इंडस्ट्री में चलता है, हर कोई उनकी सुंदरता और सादगी का दीवाना है. करिश्मा कपूर भले ही अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस देखते ही बनती है। वहीं करिश्मा की बेटी समायरा कपूर (Samaira Kapoor) भी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल समायरा की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं जो हर किसी के दिल को धड़का रही हैं। Samaira Kapoor चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. ऐसे में लोग उनके बारे में भी जानने को एक्साइटेड रहते हैं।
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 17 साल की उम्र में बन गई हैं ब्यूटी क्वीन,तस्वीरें देख कर याद आयेगी माँ करिश्मा की जवानी..

सोशल मीडिया पर समायरा (Samaira Kapoor Photos) की जो तस्वीरों वायरल हो रही हैं वो किसी के भी दिल को धड़का सकती हैं। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने बिलकुल अपनी मां की तरह खुद को स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया हुआ है। फोटो में वे मिरर सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं। बता दें कि समायारा (Samaira Kapoor) बेहद कम जगहों पर स्पॉट कि जाती हैं, हालांकि वो किसी खास पार्टी या फिर फंक्शन में जरुर शिरकत करती हैं।
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 17 साल की उम्र में बन गई हैं ब्यूटी क्वीन,तस्वीरें देख कर याद आयेगी माँ करिश्मा की जवानी..

यह भी पढ़े :- धोनी के पहले प्यार प्रियंका की असली तस्वीर हुई वायरल इसके आगे Aishwarya Rai भी है फीकी देखे फोटो की सच्चाई
समायरा (Samaira Kapoor) अपनी खूबसूरती से मम्मी करिश्मा और मासी करीना को ज़बरदस्त टक्कर देती हैं। बाकी स्टारकिड्स के मुकाबले समायरा खुद को सुर्ख़ियों से बाहर रखती हैं। समायरा (Samaira Kapoor) का अपनी मां से बेहद खास और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है। गौरतलब है कि करिश्मा कपूर ने 2004 में संजय कपूर से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे समायरा और कियान है। तलाक के बाद करिश्मा कपूर बेटी समायरा और बेटे कियान दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही है।