करेले की खेती से कमाना है बम्फर मुनाफा तो करे इन उन्नत किस्म करेले की खेती, जाने पूरी डिटेल्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

करेले की खेती से कमाना है बम्फर मुनाफा तो करे इन उन्नत किस्म करेले की खेती, जाने पूरी डिटेल्स। करेला एक लता वाली फसल है। इसका फल इसकी बेल पर लगता है. इसकी खेती साल में दो बार की जाती है. फरवरी और जून, जुलाई करेले के बीज बोने का सही समय होता है. करेले की फसल आम तौर पर 55 से 60 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. उपज की बात करें तो अलग-अलग किस्मों की औसत उपज आसानी से 10 टन प्रति एकड़ होती है. विभिन्न करेले की किस्में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छी पैदावार देती हैं. लेकिन कुछ किस्में ऐसी होती हैं जो लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छी पैदावार देती हैं. ऐसी ही 5 प्रमुख किस्मों का जिक्र नीचे किया गया है।

यह भी पढ़े : – मक्का में ये दवाइयों से होंगा बेहतरीन खरपतवार नियंत्रण, देखे बेस्ट दवा…

आज के दौर में करेले की कई उन्नत किस्में मौजूद हैं जिनके अपने-अपने फायदे हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 किस्मों के बारे में जिन्हें बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं और यह अच्छी पैदावार भी देती हैं.

यह भी पढ़े : – कपास की खेती कर कमाना है तगड़ा मुनाफा तो इस तरीके से डाले खाद, होगा बम्फर उत्पादन…

  1. अस्मिता (Syngenta): यह सिजेन्टा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की संकर करेले की किस्म है. इसकी खेती आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं. एक फल का वजन 130 ग्राम से 140 ग्राम तक होता है. इसके बीज 600 ग्राम से 700 ग्राम प्रति एकड़ की दर से बोए जाते हैं. इसकी पहली तुड़ाई 55 से 60 दिनों के बाद हो जाती है.
  2. मोनिका (Sakata): मोनिका, सकाटा सीड्स की एक संकर करेले की किस्म है. इसके फल का रंग गहरा हरा होता है. इसकी लंबाई 15 सेमी से 18 सेमी तक होती है. एक फल का वजन 120 ग्राम से 150 ग्राम तक होता है. इसकी पहली तुड़ाई 50 से 55 दिनों के बाद हो जाती है.
  3. अमनश्री (Nunhem): यह बसफ (नुनहेम) की एक संकर करेले की किस्म है. इसकी लंबाई 22 सेमी से 24 सेमी तक होती है. इसके फल का रंग गहरा हरा रहता है. इसकी पहली तुड़ाई 45 से 50 दिनों के बाद हो जाती है.
  4. SW-811 (US Agriseeds): यह किस्म यूएस एग्रीसीड्स की एक संकर करेले की किस्म है. इसकी लंबाई 18 सेमी से 20 सेमी तक होती है. एक फल का वजन 150 ग्राम से 180 ग्राम तक होता है. इसकी पहली तुड़ाई 60 से 65 दिनों के बाद हो जाती है.
  5. नूर F1 (Essen Highways): नूर F1 एसेन हाइवेज एक संकर करेले की किस्म है. इसकी लंबाई 19 सेमी से 20 सेमी तक होती है. एक फल का वजन 140 ग्राम से 150 ग्राम तक होता है. इसकी पहली तुड़ाई 45 दिनों में हो जाती है.