Zwigato Box Office Collection कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज हो चुकी है, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

0
102
Zwigato

Zwigato Box Office Collection कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज हो चुकी है, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम नंदिता दास के निर्देशन में बनी ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है. कपिल ने इस फिल्म में  डिलीवरी बॉय मानस का रोल प्ले किया है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए काफी स्ट्रगल करता है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि अब जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई और ‘ज्विगाटो’ के ओपनिंग डे के शुरुआती कलेक्शन से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. चलिए यहां जानते हैं कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

यह भी पढ़े : RRR फिल्म का सॉन्ग नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाले इस गाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान ने गर्दा उड़ाने वाला डांस

‘ज्विगाटो’ ने ओपनिंग डे पर कितना किया कलेक्शन? How much did ‘Zwigato’ collect on the opening day?

कपिल शर्मा ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. कपिल ने अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को खूब हंसाया है. उन्होंने ‘किस-किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं कई सालों बाद कपिल ने ‘ज्विगाटो’ से बड़े पर्दे पर वापसी की. वर्ड ऑफ माउथ के हिसाब से उम्मीद की जा रही थी कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ओपनिंग डे पर एक करोड़ का कलेक्शन तो कर ही लेगी लेकिन पहले दिन की कमाई के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं वे काफी झटका देने वाले हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज्विगाटो’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन सिर्फ 50 लाख का कारोबार किया है. ये आंकड़े काफी निराशाजनक हैं.

ज्विगाटो’ को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही है इन फिल्मों से टक्कर ‘Zwigato’ is getting competition from these films at the box office

Zwigato Box Office Collection कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज हो चुकी है, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ के साथ रानी मुखर्जी की फैमिली कोर्ट ड्रामा मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी रिलीज हुई है. इस फिल्म से ‘ज्विगाटो’ को कड़ी टक्कर मिली है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी जमी हुई है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों से ‘ज्विगाटो’ को कड़ी चुनौती मिल रही है

यह भी पढ़े :यह खबर सुनकर सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा देवगन खुशी से झूम उठेगी, मिलने वाला है बेटी…

‘ज्विगाटो’ की क्या है कहानी What is the story of ‘Zwigato’

Zwigato Box Office Collection कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज हो चुकी है, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा डिलीवरी बॉय बने हैं. शहाना गोस्वामी ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म में मानस बने कपिल शर्मा की कोरोना काल के दौरान नौकरी चली जाती है. इसके बाद परिवार की जिम्मेदारियों को उठाने के लिए वे डिलीवरी बॉय का काम शुरू करते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक डिलवरी बॉय को 5 स्टार रेटिंग के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है. अपनी इमेज के उल्ट कपिल ने डिलीवरी बॉय बने के रोल में इम्प्रेस किया है. शहाना गोस्वामी ने भी दमदार एक्टिंग की है. बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब रही है. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में  ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.