Sunday, March 26, 2023

Kam Petrol Se Chalne Wali Bikes: इन बाइक्स में लगता है कम पेट्रोल, जाने कैसे

Kam Petrol Se Chalne Wali Bikes: आप दिन-ब-दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं तो आज हम आपको ऐसी बाइक्स से मिलवाएंगे जो न सिर्फ किफायती दाम में खरीदी जा सकती हैं बल्कि 100 किमी तक का माइलेज भी देंगी। भले ही पेट्रोल की कीमत में एक-दो रुपये का उतार-चढ़ाव हो, लेकिन अब इसे पहले की तरह नीचे आते देखना आसान नहीं है. अगर आप रोजाना ड्राइविंग के लिए एक बेहतरीन माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि एक बाइक 110 किमी तक का माइलेज देती है तो आपको ढेर सारी खुशियां मिल सकती हैं. क्योंकि ज्यादा माइलेज का मतलब बाइक चलाने का खर्चा कम होगा। पेट्रोल भले ही काफी महंगा हो गया हो, लेकिन ज्यादा माइलेज वाली बाइक कुछ राहत जरूर लेकर आती है। यहां हम आपको सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina):
घरेलू दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में बजाज प्लेटिना 100 अपनी सस्ती कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। बजाज प्लेटिना 100 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 53,000 रुपये है। बजाज प्लेटिना 100 102″ 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 5.8 kW की अधिकतम शक्ति और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बजाज प्लेटिना 100 मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 70 किमी तक की दूरी तय करने का दावा करती है।इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।

00

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe):
देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक अपने बेहतरीन माइलेज के लिए काफी मशहूर है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी कम है, जो इसे दोपहिया सवारों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है। हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 56,070 रुपये से लेकर 63,790 रुपये तक है। Hero HF Deluxe बाइक में 97.2cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 5.9K2 की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से दावा किया गया है कि यह बाइक 100 किमी से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. हालांकि ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स इस बाइक का माइलेज 80 से 90 kmpl तक बताती हैं।

Hero HF DELUXE IBS I3S big

टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sports):

TVS Sports चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता TVS मोटर कंपनी की एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। TVS Sports की एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये से लेकर 66 हजार रुपये तक है। TVS Sports Motorcycle में 109cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.18 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम है। TVS की वेबसाइट पर रिकॉर्ड किए गए कुछ रिव्यू के मुताबिक यह बाइक 110 किमी तक का माइलेज भी दे सकती है। हालांकि ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स इस बाइक का माइलेज 70 से 95 kmpl तक बताती हैं।

बजाज सीटी 110X (Bajaj CT 110X):

tvs sport 1503066420

Bajaj Auto की एक और बाइक Bajaj CT 110X अपने शानदार माइलेज और किफायती दाम के लिए मशहूर है। Bajaj CT 110X मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 66 हजार रुपये से शुरू होती है. Bajaj CT 110X बाइक में मिलता है 115.45 cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन। यह इंजन अधिकतम 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। Bajaj CT 110X बाइक 70 kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राइडिंग कंडीशंस के हिसाब से यह बाइक 85 kmpl तक का माइलेज भी दे सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular