Business Idea: कम लागत में करे गोबर से जुड़े बिजनेस, चंद माह में ही बन जाओगे रईस, देखे पूरी जानकरी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: कम लागत में करे गोबर से जुड़े बिजनेस, चंद माह में ही बन जाओगे रईस, देखे पूरी जानकरी…बढ़ते औद्योगीकरण की दुनिया में छोटे उद्योग भी बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं. ऐसे में कई तरह के बिजनेस आइडिया सामने आ रहे हैं, जिनमें से गोबर से जुड़े बिजनेस का आइडिया काफी महत्वपूर्ण है. अगर आप भी गोबर से बनी चीजों का बिजनेस करना चाहते हैं तो बता दें कि ये बहुत अच्छा आइडिया है.

यह भी पढ़े : – महिंद्रा मोटर्स की ये धाकड़ गाड़ी की हो रही रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, सुनरूफ़ वाले फीचर्स देख दीवाने हुए लोग…

गोबर से जुड़े बिजनेस आइडिया

गोबर से खाद, कागज, रंगाई और भी कई चीजें बनाई जाती हैं. लेकिन आज हम आपको यही बताएंगे कि आप गोबर से पेपर कैसे बना सकते हैं. हमारे बताए गए टिप्स अपनाकर आप न सिर्फ कागज बना सकते हैं बल्कि गोबर से पेपर कैरी बैग भी बनाकर बेच सकते हैं. इसमें भी अभी बहुत कम ही लोग काम कर रहे हैं, इसलिए आप कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Business Ideas: कम खर्च में शुरू करे कॉटन बड्स का व्यवसाय, चंद समय में बंद जाओगे लखपति…

गोबर से कागज बनाने का बिजनेस: लागत कितनी

किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है निवेश के बारे में सोचना. यानी आपके पास कितना समय और कितना पैसा बचा है जिसे आप इस नए बिजनेस में लगा सकते हैं. अगर आप गोबर से कागज बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले बता दें कि इस प्लांट को लगाने में कम से कम 15 लाख रुपये का खर्च तो आ ही जाएगा.

हम ये नहीं कहेंगे कि ये सस्ता बिजनेस है, इसलिए आप चाहें तो पार्टनरशिप में भी इसे शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इस बिजनेस में आपको जितना खर्च करना होगा, उतना ही मुनाफा भी होगा. बता दें कि ये पेपर बनाने का प्लांट एक महीने में एक लाख पेपर बैग बनाने की क्षमता रखता है. इसके अलावा आप नए बिजनेस के लिए मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार से लोन भी ले सकते हैं.

गोबर के साथ सब्जी वाला रंग भी बनाया जा सकता है

क्या आप जानते हैं कि गोबर इतनी कमाल की चीज है कि इससे न सिर्फ कागज, खाद और रंगाई का सामान बन सकता है बल्कि सब्जी वाला रंग भी तैयार किया जा सकता है वो भी एकदम इको-फ्रेंडली. जी हां, गोबर से पेपर बनाने की प्रक्रिया में कुल गोबर के मटेरियल का सिर्फ 7% ही इस्तेमाल होता है. यानी अब बचा हुआ 93% गोबर आपके पास बच जाता है.

आप इस बचे हुए गोबर का इस्तेमाल करके सब्जी वाला रंग बना सकते हैं. ये सब्जी वाला रंग पर्यावरण के अनुकूल होता है और इसकी अच्छी खासी डिमांड भी विदेशों में होती है. कागज बनाने के साथ में पेपर बैग और डाई बनाने का बिजनेस कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का बेहतरीन विकल्प है.

गोबर से पेपर कैसे बनाएं

अगर आप भी गोबर से पेपर बनाने का ये बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि गोबर से पेपर कैसे बनता है. पेपर बनाने के लिए आपको अपने गांव जैसे किसी ग्रामीण इलाके से 5 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से गोबर खरीदना होगा. एक जानवर एक दिन में लगभग 7 किलो से 10 किलो गोबर देता है. इस वजह से किसान अपने मवेशियों से रोजाना कम से कम ₹50 कमा लेंगे.

इस तरह से आपको कम दाम में गोबर मिल जाएगा. अब पेपर बनाने के लिए आपको पुरानी कागज यानी वेस्ट पेपर खरीदना होगा. आप चाहे तो वेस्ट पेपर या फिर कागज के चिथड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब पूरे प्लांट की सहायता से आपको कम दाम पर ही अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. शुरुआत में आपको अपने प्रोडक्ट को बिना ज्यादा मुनाफा देखे बेचना होगा.