Business Idea: महज कम से कम लागत में ज्यादा कमाई वाला है ये बिजनेस, आज ही ले अमूल फ्रेंचाइजी और शुरू करे…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: महज कम से कम लागत में ज्यादा कमाई वाला है ये बिजनेस, आज ही ले अमूल फ्रेंचाइजी और शुरू करे .अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन आइडिया दे रहे हैं. इसमें नुकसान होने का भी बहुत कम रिस्क है. ये एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा चलता रहता है. देश में दूध और उसके प्रोडक्ट्स का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. लोग इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. देश की सबसे बड़ी मिल्क डेयरियों में से एक अमूल भी लोगों को अपने साथ काम करने का मौका दे रहा है. अमूल अपनी फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ता है. ऐसे में आप अपने इलाके में अमूल फ्रेंचाइजी लेकर आसानी से एक आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Jasmine Farming: ये फूल की खेती कर बदल जायेगी किस्मत, 1kg फूल की कीमत 400 रुपये…

अच्छी बात ये है कि अमूल बिना किसी रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी दे रहा है. यही नहीं, अमूल फ्रेंचाइजी लेने का कॉस्ट भी ज्यादा नहीं है. आप ₹2 लाख से ₹6 लाख रुपये में आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बिजनेस की शुरुआत से ही आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. फ्रेंचाइजी के जरिए आप हर महीने लगभग ₹5-10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. हालांकि ये जगह पर भी निर्भर करता है.

यह भी पढ़े : – Kheti kisani: ये फल की खेती में है कम मेहनत और अधिक मुनाफा, जाने खेती करने का सही तरीका…

अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें?

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है. पहली, अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी और दूसरी, अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी. अगर आप पहली फ्रेंचाइजी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको ₹2 लाख का निवेश करना होगा, वहीं अगर आप दूसरी फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं तो आपको ₹5 लाख का निवेश करना होगा. इसमें ₹25,000 से ₹50,000 तक नॉन-रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के रूप में चुकाने पड़ सकते हैं.

अमूल आउटलेट्स ऐसे स्टोर होते हैं जहां अमूल के प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज उपलब्ध होती है. इसे खोलने के लिए कम से कम 100 वर्ग फुट जगह की जरूरत होती है.

अमूल फ्रेंचाइजी से कमीशन पाएं

अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी आपको अमूल प्रोडक्ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस (MRP) पर कमीशन देती है. इसमें दूध के पाउच पर 2.5 परसेंट कमीशन, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 परसेंट कमीशन और आइसक्रीम पर 20 परसेंट कमीशन मिलता है. वहीं अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर आपको रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर 50 परसेंट कमीशन मिलता है. वहीं, प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर कंपनी को 20 परसेंट कमीशन और अमूल प्रोडक्ट्स पर 10 परसेंट कमीशन मिलता है.

FSSAI से लाइसेंस लेना जरूरी

आपको FSSAI से लाइसेंस लेना जरूरी है. ये एक 15 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जो ये सुनिश्चित करता है कि यहां बनाई जाने वाली फूड आइटम्स FSSAI के क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरती हैं.

आवेदन कैसे करें

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको retail@amul.coop पर मेल करना होगा. इसके अलावा, ज्यादा जानकारी आप इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlours पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं.