Saturday, September 23, 2023
Homeउन्नत खेतीकम दिनों में ऐसे उगाएं अंधाधुंध कमाई देने वाली यह तिलहनी फसल,...

कम दिनों में ऐसे उगाएं अंधाधुंध कमाई देने वाली यह तिलहनी फसल, खेती से चमक उठेगी किस्मत, जाने डिटेल

Sesame Cultivation: कम दिनों में ऐसे उगाएं अंधाधुंध कमाई देने वाली यह तिलहनी फसल, खेती से चमक उठेगी किस्मत, जाने डिटेल. देश के किसान इस खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमाते है, तिल की खेती भी महत्वपूर्ण खरीफ फसलों में से एक है, यह फसल कम उपजाऊ जमीन में भी बेहतर उत्पादन देती है.आप भी तिल की खेती रेतीली-दोमट मिट्टी में कर जबरदस्त उत्पादन ले सकते है। देश में तिल की बुवाई जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में की जाती है,आइये जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी। …

इन राज्यों में बड़े पैमाने में की जाती है तिल की खेती

image 1282

भारत में किसान तिल की खेती बड़े पैमाने में करते है, जिनमे महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व तेलांगाना के किसान इसकी खेती सहफसल के रूप में करते है.वहीं, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में तिल की खेती मुख्य फसल के रूप में की जाती है.आइए जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी।

यह भी पढ़े: पशुपालकों की आय को दुगना कर देगा इस जानवर का पालन, होगा जबरदस्त मुनाफा, जाने डिटेल

बेहतर उत्पादन के लिए करे अच्छी किस्मो की बुवाई

image 1283

अगर आप भी तिल का जबरदस्त उत्पादन लेना चाहते है तो आपको इसकी अच्छी किस्म के बीजों की बुवाई करनी चाहिए . खेत में तिल की बुवाई कतारों में करें और कतारों से कतारों और पौध से पौध के बीच 30से 10 का अंतर रखें, क्योकि इसका बीज बारीक़ होने की वजह से एक हेक्टयर में सिर्फ 5 या 6 किलोग्राम बीज की ही आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े: बंजर जमीन में भी बंपर उत्पादन देगी इस फल की खेती, हर साल होगी लाखों की कमाई, जाने कैसे?

खेतो में जुताई के बाद डाले गोबर खाद

image 1284

खेतो में तिल की बुवाई करने से पहले खेती की गहरी जुताई कर ले फिर उसके बाद के बाद खेत में पाटा चला दें. आखिर जुताई के समय मिट्टी में 80-100 क्विंटल गोबर की खाद को मिला दें. इसी के साथ 30 किग्रा. नाइट्रोजन, 15 किग्रा. फास्फोरस तथा 25 किग्रा.गंधक को प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES