काले कपड़े पहनने से पहले जान लें ये बातें, जानिए क्या कहते है शास्त्र, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

काले कपड़े पहनने से पहले जान लें ये बातें, जानिए क्या कहते है शास्त्र, जानिए कहा जाता है कि रंगों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. उजाला का प्रतीक सफेद रंग माना जाता है, तो वहीं काला रंग अंधेरे का सूचक माना जाता है. ठीक उसी तरह इन रंगों के कपड़े भी हमारी जिंदगी को प्रभावित करते हैं. काला रंग हमेशा नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींचता है.

यह भी पढ़े- Aaj Ka Rashifal: चंद्रमा मीन राशि से मेष राशि में गोचर, कैसा बीतेंगा आपका आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

पहले जहां कपड़े सिर्फ तन को ढकने का काम करते थे, वहीं आज फैशन का भी एक जरिया बन चुके हैं. अजीबोगरीब और नए डिजाइन वाले कपड़े ज्यादा आकर्षक लगते हैं. ऐसे में लोग इनके रंगों पर ध्यान देने की बजाय, खुद पर कितना अच्छा लग रहा है, ये देखते हैं. यही कारण है कि चाहे वो लाल हो, हरा हो, नीला हो, पीला हो या काला, पहनने में अच्छा लग रहा है तो कोई बात नहीं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार, रंगों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. खासकर काले रंग के कपड़े पहनने से पहले आपको कई बातों पर विचार करना चाहिए. इस विषय पर अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

काले रंग के प्रति लगाव

बहुत से लोगों को काले रंग का इतना शौक होता है कि उन्हें ज्यादातर काले रंग के कपड़े ही पहनना पसंद आता है और इसके अलावा उनके पास कई और चीजें भी काले रंग की ही होती हैं. मनोविज्ञान इसे अलग नजरिए से देखता है और शास्त्र बिल्कुल अलग नजरिए से. आइए जानते हैं काले रंग से जुड़ी खास बातें.

शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों में काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि काला रंग आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा लाता है. वहीं, यह रंग राहु और शनि से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस रंग का ज्यादा इस्तेमाल आपको मानसिक परेशानी दे सकता है. इसके प्रभाव से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, काले रंग का अत्यधिक प्रयोग आपके जीवन में अंधकार भी ला सकता है.

मनोविज्ञान के अनुसार

काले रंग को लेकर कई मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति खुद को दमदार दिखाना चाहता है, वो काला रंग चुनता है. जिस पर हर किसी की नजर जाए. ऐसे व्यक्ति का मन शांत नहीं होता और वो हर तरह की ऊर्जा, चाहे वो सकारात्मक हो या नकारात्मक, लगातार ग्रहण करता रहता है. यानी जहां सफेद, लाल या अन्य रंग आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं, वहीं काला रंग अपने साथ बुराई, मृत्यु, शोक, उदासी, भारीपन और विद्रोह जैसी भावनाएं लेकर आता है. अगर आपको काला रंग ज्यादा पसंद है तो आप गहरे नीले रंग को चुन सकते हैं.