एक बार इस तरह बनाये कद्दू की खट्टी-मीठी सब्जी, स्वाद ऐसा की सभी को आएगा पसंद, देखे इसे बनाने की आसान विधि

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
एक बार इस तरह बनाये कद्दू की खट्टी-मीठी सब्जी, स्वाद ऐसा की सभी को आएगा पसंद, देखे इसे बनाने की आसान विधि

आमतौर पर देखा जाये तो कद्दू को सबसे ज्यादा पौष्टिक सब्जियों में शुमार किया जाता है. कद्दू को खट्टा-मीठा भी बनाया जा सकता है. यह एक ऐसी सब्जी है, जो सभी उम्र के लोगों को खूब पसंद आती है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस सब्जी के दीवाने होते हैं. यह सब्जी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती है। तो चलिए जाने कद्दू की सब्जी बनाए की विधि।

यह भी पढ़े – OnePlus की चमका फीकी कर देगा OPPO का 5G स्मार्टफोन, दनादन फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत

कद्दू की सब्जी के लिए जरूरी सामग्री

  • 1 किलो कद्दू
  • आधा कप तेल
  • 1 चम्मच कटा हुआ अदरक
  • एक चुटकी हींग
  • 1 चम्मच मेथी दाना
  • 1 चम्मच जीरा, नमक (स्वादानुसार)
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच आमचूर पाउडर
  • 4-5 हरी मिर्च

यह भी पढ़े – Iphone पर क़यामत बनकर टूटेगा Realme का दमदार स्मार्टफोन, झकाझक कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स के साथ देखे कीमत

कद्दू की सब्जी बनाने की आसान विधि

  1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप कद्दू को अच्छी तरह धोकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले
  2. इसके बाद गैस पर कड़ाही रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें.
  3. जब कड़ाही का तेल गर्म हो जाए, तब उसमें हींग, मेथी दाना और जीरा डाल दे।
  4. जब ये सभी चीजें पक जाएं, तब इसमें बारीक कटा हुआ अदरक डालकर भून ले।
  5. इसके बाद आप कड़ाही में कटा हुआ कद्दू और हरी मिर्च डालें और तेज आंच पर कुछ देर तक भून ले
  6. फिर नमक, हल्दी, मिर्च गरम मसाला, धनिया पाउडर डालें.
  7. फिर आप इसमें एक चम्मच चीनी डाल दें. अगर आप मीठा कद्दू खाना पसंद नहीं करते हैं, तो आप चीनी की जगह एक चम्मच खटाई भी डाल सकते हैं.
  8. अब सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और धीमी आंच करके कड़ाही को प्लेट से ढ़ककर पकने दें. बीच-बीच में आप कद्दू को चमचे से हिला दें.
  9. करीब 10 मिनट बाद आप कद्दू में आमचूर डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं. अब इसमें धनिये की पत्ती डाल दें. इस तरह आपका स्वादिष्ट कद्दू बनकर तैयार हो जाएगा.