काशीपुर से कैची धाम का नया रास्ता पर्यटन के द्वार खोलने वाला प्रस्ताव, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

काशीपुर से कैची धाम का नया रास्ता पर्यटन के द्वार खोलने वाला प्रस्ताव, जाने पूरी जानकारी, कैची धाम में लगने वाला जाम सिर्फ वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ही परेशानी नहीं है, बल्कि पहाड़ी जिलों के लोगों की आवाजाही भी इससे बाधित होती है. लेकिन अब राहत की खबर है. रामनगर से कैची धाम के लिए एक नए रास्ते की योजना बनाई जा रही है, जिससे पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलने वाले हैं.

यह भी पढ़े : – Papaya ki Kheti: ये फल की खेती कर कमा सकते हो रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

सरकार रामनगर से बेतालघाट होते हुए कैची धाम को जाने वाले रास्ते को हरी झंडी दिखाने जा रही है. नैनीताल में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए रामनगर से बेतालघाट खैरना तक नई सड़क को मंजूरी मिल गई है. साथ ही इन इलाकों में पर्यटन की संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है. इस रास्ते पर गरिया, अमली देवी, बेतालेश्वर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में जोड़ने की योजना है. सरकार का लक्ष्य नैनीताल, काशीपुर और भीमताल को जाम से मुक्त करना भी है. वहीं, स्थानीय लोग भी नए रूट की योजना पर हो रहे काम से खुश हैं.

यह भी पढ़े : – धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज के साथ आयी न्यू Maruti WagonR, देखे कीमत…

दरअसल, पर्यटन सीजन में रामनगर में होटल बुक कराने वाले पर्यटकों को कैची धाम जाने के लिए नैनीताल होकर आना पड़ता है. इसकी वजह से नैनीताल में बेवजह ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. घंटों जाम में फंसे रहने के कारण श्रद्धालु समय से कैची धाम नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे नैनीताल में घूमने वाले पर्यटकों की आवाजाही भी प्रभावित होती है. दूसरी , नैनीताल के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की बैठक में इस रास्ते का मुद्दा उठाया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति भी जताई है. इसके साथ ही दो अन्य विकल्पों पर भी काम चल रहा है.

कुल मिलाकर, अगर यह रास्ता जल्द बनकर तैयार हो जाता है, तो नैनीताल जिले में एक नया धार्मिक पर्यटन सर्किट तैयार हो जाएगा. साथ ही बेतालघाट खैरना समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में भी पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी. इससे सरकार को इन क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए भी एक बड़ा कदम उठाने में मदद मिलेगी.