जंगल का राजा कुएं में फंसा, जान बचाने के लिए दिखाई समझदारी, जाने पूरी डिटेल्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

जंगल का राजा कुएं में फंसा, जान बचाने के लिए दिखाई समझदारी, जाने पूरी डिटेल्स, जान प्यारी होती है, ये कहावत मनुष्य ही नहीं जानवरों पर भी सच साबित होती है. पुणे जिले के आंबेगाव तहसील के लांडेवाड़ी गांव में एक तेंदुआ शिकार करते समय अचान खेत में बने कुएं में जा गिरा. कुएं में गिरे तेंदुए ने अपनी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत की. वह इधर-उधर देखता रहा लेकिन उसे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया.

यह भी पढ़े : – Hero चार्मिंग लुक में पेश करेंगी अपनी नई Karizma, देखे ब्रांडेड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

तभी उसकी किस्मत अच्छी थी कि खेत में पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गया किसान ने तेंदुए को कुएं में फंसा हुआ देखा. इसके बाद किसान ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

यह भी पढ़े : – iPhone को चकनाचूर कर देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे कीमत

वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे बचाने के लिए कुएं के अंदर एक पिंजरा फेंका. आगे जो हुआ वो देखने लायक था. आमतौर पर पिंजरे को देखकर भागने वाला तेंदुआ मौका देखते ही पिंजरे के अंदर कूद गया. शायद तेंदुआ भी यही जानता था कि “जान है तो जहान है.”

image 82

आमतौर पर जंगल में रहने वाला तेंदुआ पिंजरा देखते ही गुर्राता है और भागने की कोशिश करता है. लेकिन अब उसके पास कोई और रास्ता नहीं था. अगर उसे अपनी जान बचानी थी तो पिंजरे के अंदर जाना ही पड़ता था. तेंदुए ने समझदारी दिखाई और वही रास्ता चुना जो कोई भी इंसान चुनता.

और इस तरह कुएं में गिरे तेंदुए की जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तेंदुआ कुएं के अंदर परेशान होकर इधर-उधर घूमता हुआ दिख रहा है. पिंजरा देखते ही वो तुरंत उसमें कूदकर अपनी जान बचा लेता है.