जोधपुर के शख्स ने गर्मी से बचने के लिए लगाया ऐसा अनूठा जुगाड़ जिसे देख आप भी रह जाओगे दंग, देखे जुगाड़ की अद्बुद्ध कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

जोधपुर के शख्स ने गर्मी से बचने के लिए लगाया ऐसा अनूठा जुगाड़ जिसे देख आप भी रह जाओगे दंग, देखे जुगाड़ की अद्बुद्ध कहानी…, राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े जिले जोधपुर में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोग खुद को धूप से बचाने के लिए जुगाड़ अपनाने लगे हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ इन दिनों जोधपुर की सड़कों पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये युवक जब दोपहर में सड़क पर निकलता है तो उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. लोग कई जगहों पर रुक कर उसे देखते हैं.

यह भी पढ़े : – अश्वगंधा और शहद के रामबाण फायदे जान दंग रह जाओगे आप, आईये जाने पूरी जानकारी…

दरअसल, युवक विरेंद्र सिंह ने गर्मी से बचने के लिए एक जुगाड़ लगाया है. वो जब स्कूटी पर सड़क पर निकलता है तो लोग उसे रोककर देखते हैं. उसने स्कूटी में ऐसा जुगाड़ किया है जिससे वो धूप से बचता है. विरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने स्कूटी पर एक कैंपर लगाया है और साथ ही इस तरह से एक टंकी भी लगाई है जिस पर उसने 12 वोल्ट की मोटर लगाकर नल लगा दिया है. जब वो दोपहर में घर से निकलता है तो इस जुगाड़ का इस्तेमाल करता है और इससे उसे ठंडक महसूस होती है.

यह भी पढ़े : – Creta को मस्ताना भुला देंगी नई Maruti Dzire, पॉवरफुल इंजन के साथ मिल रहे लग्जरी फीचर्स, जाने कीमत

गर्मी से बचने के लिए जुगाड़ अपना रहे लोग

लोग उसे विभिन्न जगहों पर रोकते हैं और उससे इस जुगाड़ के बारे में जानकारी लेते हैं. दरअसल, पश्चिमी राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से तापमान 41 डिग्री के ऊपर बना हुआ है जिसके चलते (shiddhatmak) गर्मी की लहर देखने को मिल रही है. गर्मी की लहर से जलीय जीव (jaliy jeev) बहुत प्रभावित हो रहे हैं और लोग गर्मी से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दोपहर के वक्त सड़कों पर बहुत कम लोग नजर आते हैं.