HomeटेकJioMotive Launch: Jio ने लॉन्च किया नया डिवाइस, अब पुराने कार में...

JioMotive Launch: Jio ने लॉन्च किया नया डिवाइस, अब पुराने कार में भी मिलेंगे नए कार के फीचर्स

JioMotive Launch: Jio कंपनी ने ऑटोमोबाइल कैटेगरी के लिए नए डिवाइस को लॉन्च किया है, Jio कंपनी ने जो नया डिवाइस लॉन्च किया है उसका नाम JioMotive है। JioMotive एक ऐसा डिवाइस है, जिसे आप आपके पुराने कार में कनेक्ट करके नए कार के सभी फीचर्स का फायदा उठा सकते है।

JioMotive डिवाइस के बारे में बताएं तो इस डिवाइस का इस्तेमाल करके आप आपके कार में कई सारे Advanced फीचर्स का लाभ उठा सकते है। JioMotive एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है, इस डिवाइस के जरिए आप आपके कार के लाइव लोकेशन को GPS सर्विस के जरिए काफी आसानी से ट्रैक कर सकते है।

JioMotive डिवाइस के बारे में बताएं तो यह डिवाइस कार सुरक्षा और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए बनाया गया है। इस JioMotive डिवाइस को कार के साथ कनेक्ट करना काफी आसान है आप इसे OBD पोर्ट कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए JioMotive डिवाइस के फीचर्स साथ ही इस डिवाइस के कीमत के बारे में जानते है। 

यह भी पढ़े – iQOO 12: Snapdragon 8 Gen 3 के दमदार प्रोसेसर के साथ 12 दिसंबर को iQOO 12 होगा लॉन्च

JioMotive Price: JioMotive की कीमत

JioMotive एक कार एक्सेसरीज है, इस डिवाइस को जो कंपनी ने कार के सुरक्षा के लिए लॉन्च किया है। इस JioMotive डिवाइस के कीमत के बारे में बताएं तो इस डिवाइस का ₹4,999 है, जिसे आप Amazon या फिर Jio.com के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर जियो स्टोर से खरीद सकते है। इस डिवाइस को खरीदने के बाद आपको हर साल एक सब्सक्रिप्शन अमाउंट देना पढ़ता है जो ₹599 है लेकिन पहले साल के लिए यह फ्री है।

JioMotive Device में मिलेंगे यह फीचर्स 

जायोमोटिव डिवाइस एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है, जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है आपको इस डिवाइस को आपके कार के OBD पोर्ट में लगाना होता है और यह डिवाइस Jio सिम के साथ कनेक्ट रहता है। आपके जानकारी के लिए बता दे की इस डिवाइस में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते है। 

JioMotive डिवाइस के सभी फीचर्स के बारे में बताएं तो आपको इस डिवाइस में रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग का सुविधा देखने को मिलता है, जिसके जरिए आप App के जरिए आपके मोबाइल से आपके कार के रियल टाइम लोकेशन को लाइव देख सकते है, इसी के साथ इस JioMotive डिवाइस पर आपको Theft Alert की सुविधा भी देखने को मिलता है।

JioMotive डिवाइस को ऐसे कर पाएंगे कार से कनेक्ट 

JioMotive डिवाइस को कनेक्ट करने का तरैका काफी आसान है। सभी कार में OBD पोर्ट होता है, अगर JioMotive डिवाइस को कार के साथ कनेक्ट करने के तरीके के बारे में बताएं तो इस डिवाइस को आपको कार के OBD पोर्ट पर लगाना होता है उसके बाद आप इस डिवाइस का सुविधा ले सकते है। 

JioMotive से कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार 

JioMotive डिवाइस पर आपको ऑटो थेफ्ट अलर्ट का फीचर्स देखने को मिलता है, यदि आपका कार कभी भविष्य में चोरी होता है तो आपको उसका अलर्ट तुरंत आपके मोबाइल पर मिल जाएगा और इसी के साथ आप इस डिवाइस के जरिए आपके कर के लाइव लोकेशन को भी आसानी से देख पाएंगे।

RELATED ARTICLES