JioMotive: जियो कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ अपने नए डिवाइस JioMotive को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को जियो कंपनी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बनाया है। JioMotive डिवाइस के जरिए हम हमारे पुराने कार में नए कार जैसा सभी फीचर्स जोड़ सकते है।
JioMotive एक ऐसा डिवाइस है जिसके जरिए आप आपके कार को चोरी होने से बचा सकते है। क्यूंकि JioMotive में हमें ऐसे कई Advanced फीचर्स देखने को मिलता है जो हमारे कार को सुरक्षित रखने में काफी मदद करता है। JioMotive डिवाइस पर हमें थेफ्ट अलर्ट मिलता है जिससे कार चोरी होने के अलर्ट हमें हमारे स्मार्टफोन पर ही मिल जाता है।
सिर्फ थेफ्ट अलर्ट जैसे फीचर्स ही नहीं बल्कि इस स्मार्ट डिवाइस पर हमें लोकेशन ट्रैकिंग का फीचर्स भी देखने को मिलता है, इस फीचर्स के जरिए हम हमारे स्मार्टफोन के जरिए हमारे कार का रियल टाइम लोकेशन काफी आसानी से ट्रैक कर सकते है। JioMotive डिवाइस के माध्यम से आप आपके पुराने कार में नए कार के जैसे फीचर्स को प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए JioMotive डिवाइस के सभी फीचर्स साथ ही कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
JioMotive में मिलेंगे यह फीचर्स
JioMotive डिवाइस को कार के सुरक्षा को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के जरिए Car Owners आपने कार को चोरी होने से बचा सकते है क्यूंकि इस कार में हमें थेफ्ट अलर्ट, एंटी टो, एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।
इस डिवाइस का इस्तेमाल करके कार मालिक GPS के माध्यम से कार के रियल टाइम लोकेशन को मोबाइल ऐप के जरिए काफी आसानी से देख सकते है। JioMotive डिवाइस के बारे में बताएं तो यह एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है जिसे आप कार के OBD पोर्ट में कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है।
JioMotive डिवाइस को कार के साथ ऐसे करें Connect
JioMotive डिवाइस एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप आपके कार में लगाकर उसमे कई सारे फीचर्स को एड कर सकते है। JioMotive डिवाइस को आप किसी भी कार में काफी आसानी एड कर सकते है। JioMotive डिवाइस को कार में कनेक्ट करने के लिए आपको इस डिवाइस को कार के OBD पोर्ट पर लगाना होता है। इस डिवाइस को OBD पोर्ट पर लगाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े – 5000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung का नया दमदार स्मार्टफोन
JioMotive डिवाइस की कीमत
JioMotive एक बहुत ही अच्छा डिवाइस है इस डिवाइस के कीमत के बारे में बताएं तो इस डिवाइस का कीमत ₹4,999 है और इस डिवाइस का सालाना सब्सक्रिप्शन ₹599 है लेकिन इस डिवाइस को खरीदने बाद आपको पहले साल का सब्सक्रिप्शन अमाउंट नहीं देना पढ़ता है क्यूंकि इस डिवाइस के पहले साल का सब्सक्रिप्शन अमाउंट बिल्कुल ही फ्री है।