Homeटेकजियो ने लॉन्च किया शानदार JioMotive डिवाइस, अब कार चोरी होने की...

जियो ने लॉन्च किया शानदार JioMotive डिवाइस, अब कार चोरी होने की टेंशन नहीं, जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Jio ने भारत में अपना नया JioMotive डिवाइस लॉन्च कर दिया है। जियो ने अब कार ऑनर की बहुत बड़ी टेंशन दूर कर दी है। इस डिवाइस को इस्तेमाल करने से कार ऑनर निश्चिन्त हो सकते हैं और उन्हें कार चोरी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ये एक ट्रैकिंग डिवाइस है। इस डिवाइस में रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ और एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। तो आइये जानते हैं इस डिवाइस के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़े – Samsung की M सीरीज का ये धांसू फ़ोन जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले, देखें सभी फीचर्स

कैसे काम करता है JioMotive डिवाइस?

जियो के इस डिवाइस से कारों की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी। जियोमोटिव एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है। JioMotive को कार के OBD पोर्ट से जोड़ा जाता है यह एक स्टैंडर्ड सर्विस है, जो ज्यादातर व्हीकल के स्टीयरिंग व्हील के नीचे की तरफ पाई जाती है। जियो डिवाइस में 4G जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। यह कार की लोकेशन को लाइव दिखाती है, जिसे कार ओनर अपने व्हीकल की लोकेशन को ट्रैक कर सकता है। कोई भी इसे अपनी कार से कनेक्ट करके यूज कर सकता है।

jio 1

JioMotive: फीचर्स

JioThings ऐप की मदद से कार का पता 24×7 पता लगाया जा सकेगा। JioMotive डिवाइस जियो सिम के साथ ही काम करता है। इसके लिए आपको दूसरी नई सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी प्राइमरी सिम से ही इसको एक्सेस कर सकते हैं। 100 डीटीसी अलर्ट के साथ कार की हेल्थ ऐप पर अपडेट की जा सकती है। इसमें जियो टाइम फेसिंग, रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, एंटी-टो और थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट डिटेक्शन, वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े – Samsung Galaxy S24 सीरीज में मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, जानें कैसे कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल, कब लॉन्च होगा फ़ोन

JioMotive की कीमत

JioMotive को जियो ने काफी किफायती रेंज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इस डिवाइस को अमेजन, रिलायंस डिजिटल ई कॉमर्स साइट्स, जियो डॉट कॉम और सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट स्टोर से खरीदा जा सकेगा। JioMotive खरीदने पर एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि एक साल बाद 599 रुपये सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

RELATED ARTICLES