Jio ग्राहकों के प्लान रिचार्ज की टेंशन होगी खत्म, किफायती प्लान में मिलेगा डेटा, SMS, कालिंग और OTT फ्री

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Jio ग्राहकों के प्लान रिचार्ज की टेंशन होगी खत्म, किफायती प्लान में मिलेगा डेटा, SMS, कालिंग और OTT फ्री

जियो का धमाका! साल भर की रिचार्ज की झंझट खत्म, एक बार रिचार्ज करें, पूरे साल करें फ्री में कॉल, डाटा और OTT का मजा
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जियो के यूजर्स की संख्या इस समय सभी कंपनियों को मिलाकर सबसे ज्यादा है. जियो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए-नए प्लान पेश करता रहता है. जियो ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के प्लान अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं. आज हम आपको जियो के ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को फ्री डेटा, फ्री कॉलिंग, फ्री SMS के साथ-साथ फ्री OTT की भी सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े :- BSNL ग्राहकों की होगी मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिलेंगी 35 दिनों की वैलिडिटी

साल भर की वैलिडिटी वाला किफायती प्लान

अगर आप जियो ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाला कोई किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं, तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है. जियो के पास ऐसे कई प्लान हैं जो आपको एक बार में पूरे साल के लिए रिचार्ज की झंझट से मुक्त कर देते हैं.

यह भी पढ़े :- ये फूलों की खेती कर अमेठी में लाखों कमा रहे हैं किसान, जाने पूरी जानकारी

जियो के धांसू प्लान्स की लिस्ट (Jio’s list of powerful plans)

रिلاयंस जियो का जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं, वो ₹3227 रुपये में आता है. जियो का ये प्लान एनुअल प्लान का हिस्सा है. इसमें यूजर्स को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस तरह इस प्लान के साथ सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको सिर्फ एक बार रिचार्ज करना होता है और फिर पूरे साल रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है. आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं.

ढेर सारा डेटा और फ्री SMS (The most powerful recharge plan in the list of Reliance Jio)

लंबी वैलिडिटी के साथ जियो का ये प्लान कई अन्य शानदार ऑफर्स भी देता है. अगर आप ये प्लान लेते हैं, तो आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 730GB डेटा मिलता है, यानी आप रोज 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. डेटा के अलावा आपको रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.

फ्री OTT का भी मिलेगा लाभ (Users will get free OTT)

अगर आप OTT स्ट्रीमिंग करते हैं तो जियो का ये एनुअल प्लान आपको काफी पसंद आने वाला है. इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस तरह ये प्लान लेने से आपके OTT के खर्च भी बच जाएंगे. जियो इसमें कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दे रहा है. इसमें आपको रेगुलर प्लान की तरह Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)