Jio 5G Launch Date In India भारत में जिओ 5G की लांच डेट आ चुकी है 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद से ही देश में 5जी नेटवर्क सर्विस को लेकर रास्ता साफ हो गया है। भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी जियो ने भी अपनी 5जी सर्विस को जल्द ही लॉन्च करने की जानकारी दे दी है। हाल में कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें इसी माह नई सर्विस को लॉन्च करने की बात कही गई थी। हालांकि माना जा रहा था कि Jio 15 अगस्त को 5G सर्विस के बारे में घोषणा कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। परंतु अभी यह महीना गुजरा नहीं है और Jio की 5G सर्विस को लेकर आशाएं अब भी प्रबल हैं। आज हमने Jio 5G सर्विस, 5G Launch, 5G Phone, 5G Price और Jio 5G SIM के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Jio 5G Launch Date In India
भारतीय यूजर्स के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार Jio 5G सर्विस कैसी होने वाली है? पिछली बार 4जी के साथ कंपनी ने एक साथ पूरे देश में अपनी सर्विस लॉन्च की थी। ऐसे में 5जी सर्विस को लेकर जियो का क्या प्लान है? तो बता दूं कि इस बार भी जियो का प्लान बड़ा है। हालांकि एक साथ पूरे देश में यह सेवा तो लॉन्च नहीं होगी लेकिन कंपनी 1,000 शहरों से इसकी शुरुआत करने वाली है।
Jio 5G लॉन्च डेट Jio 5G launch date
माना जा रहा था कि कंपनी 15 अगस्त को अपनी 5जी सर्विस के बारे में घोषणा कर सकती है। परंतु ऐसा हुआ नहीं। अब जो नई जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कंपनी इस महीने 29 अगस्त को अपना AGM कर रही है और इसी दौरान 5जी सर्विस को लेकर बड़ी जानकारी दी जा सकती है। खबर के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में ही 5G सर्विस को अधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा सकता है।
Jio 5G फोन (Jio Phone 5G)

Jio 5G Launch Date In India
5G सर्विस के इस चर्चा के बीच एक बड़ा सरप्राइज बनकर Jio 5G Phone है। हाल में एक खबर लीक हुई है कि कंपनी जियो फोन 4G की तर्ज पर सस्ता 5G फोन लॉन्च कर सकती है जिसे Jio Phone 5G का नाम दिया जा सकता है। इस फोन की बुकिंग 2000 रुपये से शुरू हो सकती है और यह आसान ईएमआई किस्तों में मिल सकता है।
Jio 5G प्राइस और जियो 5जी और
वैसे तो 4G सर्विस लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने जानकारी दे दी कि उनकी सर्विस भारत में सबसे सस्ती होगी। अब भी भारत में 4G सर्विस को देखें तो रिलायंस जियो सबसे सस्ते दर पर मुहैया करा रहा है और 5G में भी आपको ऐसा ही अनुभव होने वाला है। दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले जियो की 5जी सर्विस सस्ती होगी। परंतु सर्विस कॉस्ट ही इस बार ज्यादा होने वाला है। 5जी शुरुआत में प्रीमियम यूजर्स के लिए होगा और जियो दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले कम ही सही लेकिन प्रीमियम चार्ज तो लेने वाला है।
Jio 5G SIM जियो 5जी सिम

Jio 5G Launch Date In India
यूजर्स के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि कंपनी कब से 5G SIM देने वाली है। तो आपको बता दूं कि 29 अगस्त को कंपनी अपनी एजीएम की मीटिंग कर सकती है और उसके सितंबर से ही जियो के 5जी सिम बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं।