Kheti Kisani: झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बनाई गई कमाल की मशीन! एक घंटे में एक एकड़ की फसल कटाई और बंधाई…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Kheti Kisani: झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बनाई गई कमाल की मशीन! एक घंटे में एक एकड़ की फसल कटाई और बंधाई, झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के छात्रों और कृषि वैज्ञानिकों ने मिलकर किसानों का बोझ कम करने के लिए एक ऐसी मशीन बनाई है, जिससे किसान अपना काम बहुत आसानी से कर सकते हैं. साथ ही समय के साथ-साथ पैसा भी बचा सकते हैं. दरअसल, इस मशीन का नाम रीपर बाइंडर है, जो खड़ी फसलों को काटती है. काटने के साथ-साथ बांध भी देती है.

यह भी पढ़े : – Government Savings Schemes: सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर ब्याज! FD छोड़ आज ही करे इन योजनाओं में निवेश

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सुपरवाइजर दिलीप का कहना है कि यह मशीन किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि यह सिर्फ 1 घंटे के अंदर एक एकड़ खेत में खड़ी धान और गेंहू जैसी फसलों की कटाई कर देती है. सिर्फ कटाई ही नहीं करती, बल्कि बंडल भी बना देती है, जिससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि मेहनत भी कम लगेगी. अक्सर देखा जाता है कि फसल कटाई के समय मजदूरों की अनुपलब्धता के कारण फसल खेत में ही खड़ी रह जाती है.

यह भी पढ़े : – भूलकर भी घर पर न लगाए ये पेड़-पौधे! ज़हरीले सांपो को करते है अपनी ओर आकर्षित

20 मजदूरों के बराबर का काम

अगर आप एक एकड़ खेत की कटाई करवाते हैं तो आपको 20 मजदूरों की जरूरत पड़ती है. इसमें कुछ मजदूर कटाई करते हैं और कुछ कटे हुए फसल के बंडल बनाते हैं. इसमें काफी खर्च भी आता है. लेकिन, इस मशीन के जरिए मजदूरों की लागत बच जाएगी और मजदूर ढूंढने की झंझट भी खत्म हो जाएगी. ये मशीन एक लीटर डीजल में चलकर 1 घंटे में 20 मजदूरों जितना काम कर देगी.

बैठे-बैठे करें फसल की कटाई

उन्होंने आगे बताया कि यह मशीन बिल्कुल एक साधारण गाड़ी की तरह है, जिसमें क्लच, ब्रेक, हैंडल और चार गियर होते हैं. इसमें एक इंजन भी लगा होता है. ड्राइवर के बैठने के लिए सीट भी है, यानी आप इस गाड़ी को आराम से खेत में चलाकर अपना काम कर सकते हैं. आपको नीचे उतरने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

कीमत क्या है?

कीमत की बात करें तो, एक मशीन की कीमत 4.50 लाख रुपये है. दिलीप का कहना है कि हमें इस मशीन के लिए 5 ऑर्डर मिल चुके हैं. 4 से 5 किसान मिलकर के यह मशीन खरीद रहे हैं. साथ ही इस मशीन को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है. अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं तो बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की वर्कशॉप में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और बुकिंग करा सकते हैं.