Jeep ने कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार लांच की है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Jeep की नई Grand Cherokee को कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने इस कार कि बुकिंग शुरु कर दी है। Grand Cherokee इस कार में बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा।
Jeep Grand Cherokee की बुकिंग हुई शुरू (Jeep Grand Cherokee bookings open)

नई Jeep Grand Cherokee की प्री-बुकिंग अब Jeep इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और देश भर में चुनिंदा जीप डीलरशिप पर शुरू हो गई है। जीप एसयूवी को जल्द ही शोरूम में डिस्प्ले किया जा सकता है। जीप कंपनी ने कहा है कि Grand Cherokee की डिलीवरी महीने के आखिर तक शुरू कर सकते है।
Jeep Grand Cherokee का दमदार पॉवरफुल इंजन (Powerful engine of Jeep Grand Cherokee)

Jeep Grand Cherokee कार को 5.7-लीटर V8 इंजन के साथ लांच किया जाता है। यह इंजन 357 bhp का पावर और 528 Nm का टार्क जेनरेट करता है। Grand Cherokee में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी मिलता है, जो 375 bhp का पावर और 637 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। Grand Cherokee कार में एक 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जिसमें 294 hp और 348 Nm का टार्क आउटपुट देखने को मिलेंगे।
Jeep Grand Cherokee कार के धमाकेदार फीचर्स (Amazing Features of the Jeep Grand Cherokee)

जीप Grand Cherokee कार में ऑल-लेदर अपहोल्स्ट्री और 19-स्पीकर साउंड सिस्टम कार के अंदर प्रीमियम एक्सपीरियंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश करता है। Grand Cherokee में 10.25-इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए है।