Royal Enfield Classic 350: Jawa की नींदे उड़ाने आयी Royal Enfield की यह धाकड़ बाइक, जबरदस्त फीचर्स देख लोग जमकर कर रहे खरीदी, जाने इसकी खासियत. भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में इन दिनों धाकड़ इंजन और रेट्रो लुक बाइक की डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। लोग अब 350cc के धाकड़ इंजन वाली बाइक को खरीदना काफी पसंद कर। ऐसे में अधिकांश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपनी बेहतरीन बाइक्स को पेश करके बाजार में युवा दिलो की धड़कने तेज कर रही है। लेकिन पिछले महीने जून 2023 में Royal Enfield Classic 350 इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। जिसको कुल 27,003 यूनिट्स की खरीदी लोगों ने की है। बता दे की यह धाकड़ बाइक JAWA और harley-davidson x440 को कड़ी टक्कर दे रही है। आइये जानते है इसने फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में जानकारी। ….
Royal enfield classic 350 की 27,003 यूनिट्स की बिक्री

जानकारी के अनुसार जून 2023 में Royal enfield classic 350 की कुल 27,003 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जून 2022 में यह संख्या 25,425 यूनिट्स थी।Royal enfield classic 350 के बाद Hunter 350 और Bullet 350 की बड़ी संख्या में यूनिट्स की सेल हुई। Royal enfield classic 350 बाजार में Bajaj Dominar, Jawa forty-two,बेनेली इम्पीरियल 400 और हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन x440 को चुनौती देती है।
Jawa की नींदे उड़ाने आयी Royal Enfield की यह धाकड़ बाइक, जबरदस्त फीचर्स देख लोग जमकर कर रहे खरीदी, जाने इसकी खासियत
Royal enfield classic 350 का दमदार इंजन और माइलेज

Royal enfield classic 350 बाइक के दमदार इंजन के बारे में बात करे तो कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक में 349 cc का धाकड़ इंजन दिया है,धाकड़ इंजन 20.2 bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। साथ ही माइलेज की बात करे तो यह दमदार इंजन 41.55 kmpl की माइलेज देता है।आपको इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसका कुल वजन 195 kg है। इसमें ट्यूबलेस टायर है.
Royal enfield classic 350 की कीमत और फीचर्स

बता दे की देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी Royal Enfield की मोटरसाइकिल की काफी डिमांड है। भारत में इस बाइक की कीमत 1.67 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Royal Enfield classic 350 में हैलोजन सर्कुलर हेडलैंप, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है।