न्यूयॉर्क की जानलेवा पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह का चौकाने वाला बयान! कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है…

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
न्यूयॉर्क की जानलेवा पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह का चौकाने वाला बयान! कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है...

न्यूयॉर्क की जानलेवा पिच को लेकर जसप्रीत बुमराह का चौकाने वाला बयान! कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है…, भारत ने भले ही आयरलैंड के खिलाफ मैच जीत ली हो, लेकिन न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तानी दिग्गजों सहित विश्व क्रिकेट के कई बड़े सितारों ने पिच को लेकर सवाल उठाए हैं.

जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो तुरंत बाद आयरलैंड के कप्तान ने भी अपने बयान में कहा कि हम टॉस जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करते. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिच वास्तव में पहले गेंदबाजी करके विपक्षी टीम पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उपयुक्त दिख रही थी.

ये भी पढ़े- WWE की रिंग में फिर कभी दोबारा नजर नहीं आयेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार! जाने कौन-कौन है इस लिस्ट में…

गेंदबाजों के लिए मददगार पिच

भारत ने आयरलैंड को 16 ओवरों में 96 रन पर रोकने के बाद 12.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 37 गेंदों में 52 रन बनाए लेकिन गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की छोटी गेंद पर वह पुल शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद उनके दाहिने हाथ के ऊपरी हिस्से पर लगी. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा, लेकिन पिच को लेकर हो रही सभी बहस के बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिच के बारे में कुछ बड़ा कहा है (Jasprit Bumrah on Newyork Pitch).

बुमराह ने इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ 2.00 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की और तीन ओवरों में 6 रन देकर दो विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था.

ये भी पढ़े- ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला! 22 वर्षीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम किया रोशन

बुमराह का बयान (Bumrah Ka Bayaan)

वहीं, तीन ओवरों में छह रन देकर दो विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा, “अगर इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है, तो मुझे कोई शिकायत नहीं है. इस फॉर्मेट में परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालना होता है.” उन्होंने कहा, “अपनी रणनीति पर टिके रहने से मुझे मदद मिली. ऐसी परिस्थितियों में अच्छी तैयारी होना जरूरी है और मैं प्रदर्शन से खुश हूं.”

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवरों में छह रन देकर दो विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया.