जानिए Petrol Car कितनी स्पीड में देती है बेस्ट माइलेज? इस ट्रिक को अपनाकर कार देगी झन्नाटेदार माइलेज, कार चलाते समय, स्पीड और माइलेज दो महत्वपूर्ण कारक हैं, जो हर किसी के दिमाग में आते हैं. ध्यान रखें कि वाहन के माइलेज पर स्पीड का बहुत असर होता है. बहुत से लोग मानते हैं कि स्लो गति से गाड़ी चलाने से अच्छा माइलेज मिलता है, लेकिन यह सही नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ, तेज स्पीड से वाहन चलाना भी माइलेज के लिए खतरनाक हो सकता है. कार ड्राइविंग के दौरान अच्छे माइलेज के लिए सही स्पीड पर सही गियर होना जरूरी है. यहां हम आपके यही बताने जा रहे हैं कि आपको किस स्पीड पर सबसे अच्छा माइलेज मिल सकता है।
जानिए कार कितनी स्पीड में देती अच्छा माइलेज
ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मानें तो आमतौर पर कार का सबसे अच्छा माइलेज 70-100 kmpl की स्पीड पर मिलता है. इस स्पीड पर कार को टॉप गियर में चलाना आवश्यक होता है. हालांकि ऐसा आमतौर पर हाईवे पर ही संभव हो पाता है. लेकिन अगर आप ट्रैफिक के कारण इस स्पीड पर कार नहीं चला पा रहे, तब क्या करें?
जानिए कार में क्या रहती RPM की अहमियत
आप कार को किसी भी गियर में चलाएं तो कोशिश करें कि इसका RPM 1500 से 2000 के बीच ही रहे. इन दिनों हर कार में स्पीड के साथ एक RPM मीटर भी होता है. यह इंजन पर पड़ने वाले प्रेशर का संकेत देता है. जितने ज्यादा RPM, इंजन को उतनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. शहर में धीमी गति से वाहन चलाने से अक्सर माइलेज कम हो जाता है. शहरी क्षेत्रों में कार को अक्सर दूसरी गियर में चलाना बेहतर होता है।
यह भी पढ़े:- दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ Kia Seltos Facelift देगी दस्तक, शानदार माइलेज से करेगी Creta की बोलती बंद
जानिए किस स्पीड में कौन से गियर में चलाये कार
1st गियर- 0 से 20 किमी.
2nd गियर- 20 से 30 किमी.
3rd गियर- 30 से 50 किमी.
4th गियर- 50 से 70 किमी.
5th गियर- 70 से अधिक स्पीड
अगर 6th गियर है, तो आप 100 किमी. के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
जानिए कार से जुड़ी कुछ काम की बाते
कुछ लोग सोच सकते हैं कि गाड़ी की स्पीड कम होने पर माइलेज कैसे कम हो सकता है. यदि आप हाई गियर में कम स्पीड पर कार चलाते हैं तो इससे इंजन पर अधिक भार पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है. दूसरी ओर, निचले गियर में धीमी गति से गाड़ी चलाने से ईंधन की खपत सबसे अधिक होती है. इससे भी माइलेज कम होता है।