जानिए कौनसा टायर आपकी कार के लिए है बेस्ट, खरीदने से पहले जरूर पढ़े ये खबर

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Car Tyres: जानिए कौनसा टायर आपकी कार के लिए है बेस्ट, खरीदने से पहले जरूर पढ़े ये खबर, आप सभी तो जानते ही है की टायर ही किसी भी वाहन का अभिन्न अंग होता है जिसके बिना गाड़ी का कोई वजूद नहीं होता है. वाहन की सड़क पर मजबूती से चलने और शानदार राइड का अनुभव करने में सहायता करते है, लेकिन क्या आप जानते है की टायर भी अनेक प्रकार के होते है. इन टायरों को शानदार ड्राइविंग परिस्थितियों के लिएतैयार किया जाता है. लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते है की कोनसे टायर कार के लिए बेहतर होते है, तो आइए आज हम आपको कुछ खास टायरों के बारें में बताते है.

फुल सीजन टायर( full season tires)

image

ऑल-सीज़न टायरों में ट्रेड पैटर्न और रबर यौगिक होते हैं, ये सभी मौसमों के लिए उपयुक्त होते हैं. जो उन्हें गीले मौसम और गर्म और ठंडे तापमान की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग के लिए अच्छा बनाते हैं जो सड़क की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। ये आपकी कार को पूरा साल जबरदस्त राइड का अनुभव प्रदान करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: सरकार ने नए SIM कार्ड को लेकर जारी किये नए नियम, New सिम खरीदने से पहले जान ले ये बातें

गर्मी के दिनों के लिए बेस्ट है समर टायर (summer tires)

image 2

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे अब टायरों को गर्म प्रकृति वाले मौसम के अनुरूप भी डिजाइन किए जाते हैं. यह टायर ज्यादा तापमान पर बेहतर पकड़ और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में मदद करते है.

ठंड के मौसम के लिए सबसे बेहतरीन है विंटर टायर

ठंड और जाड़े के मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस और ठंड को सहन करने की सामर्थ्य के अनुसार कुछ टायरों को डिज़ाइन किया जाता है. यह टायर बर्फ में भी सड़को पर अच्छी पकड़ देते हैं.

ऑल-टेरेन टायर(all-terrain tire)

image 3

आपको बता दे की कुछ टायरों को सभी टेरेन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जाता है, हाईवे हो या मड हर सड़क पर ये जबरदस्त प्रदर्शन देने में मदद करते है।

यह भी पढ़े: Hair Care: समय से पहले सफ़ेद हो रहे है बाल तो जाएं सावधान, हो रही है इस विटामिन की कमी, इन चीजों का सेवन…

ऑफ-रोड टायर

image 4

कंपनी ने अब कुछ टायरों को ऑफ-रोडिंग वाहनों के लिए डिज़ाइन किया है. यह टायर ऑफ-रोडिंग के दौरान आपको जबरदस्त परफॉरमेंस प्रदान करते है।

टायर खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान

दोस्तों अगर आप भी मौसम और परिस्थिति के अनुसार अपनी कार के लिए टायर खरीदना चाहते है तो आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना चाहिए . अगर आप पूरा साल कार से सफर करते है तो आपके लिए फुल सीजन टायर सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होंगे हैं. वहीं गर्म और ठंडे मौसम में ड्राइविंग करते हैं तो समर और विंटर टायर अच्छा विकल्प हो सकते हैं.