शेरनी के इलाके में घुसकर गलती कर बैठा तेंदुआ, जंगल की रानी से ही पंगा मोल ले लिया तेंदुए ने, फिर जो हुआ वो हर कोई देखता रह गया

0
621
sherni

जंगल में रहना है तो उसके नियम, कायदे, कानून मानने ही पड़ते हैं. जिसने भी नियम तोड़ा, या उसके खिलाफ जाने की कोशिश की, उसे उसका खामियाज़ा भुगतना ही पड़ता है. चाहे वो जंगल के सबसे खूंखार और खतरनाक जानवरों में से एक ही क्यों ना हो. जंगल के कायदे के मुताबिक हर जानवर का अपना इलाका तय हो जाता है. फिर उसमें किसी और का दखल जानवर बर्दाश्त नहीं करते. लेकिन उस तेंदुए ने नियम तोड़कर सीधे ‘जंगल की रानी’ से ही पंगा मोल ले लिया.

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा जिसमे देसी दारू की ताकत दिखता हुआ शराबी बाहुबली बन कर गया मगरमच्छो…

तेंदुए ने नियम तोड़कर सीधे ‘जंगल की रानी’ से ही पंगा मोल ले लिया

यूट्यूब चैनल LatestSightings.com पर शेयर वीडियो में शेरनी का दबदबा देख आप भी मान जाएंगे कि वो जंगल की रानी क्यों कहलाती है. जैसे ही शेरनी ने अपने इलाके में एक तेंदुए को टहलते देखा वो ऐसा आगबबूला हो उठी कि फिर तेंदुए को अपने घर से खदेड़कर ही चैन की सांस ली. शेरनी का रौद्र रूप आपको हैरान कर देगा.

शेरनी के इलाके में घुसकर गलती कर बैठा तेंदुआ A leopard made a mistake by entering the lioness’s territory

जबरदस्त वायरल वीडियो में एक तेंदुआ जंगल की सड़क पर आराम से चहलकदमी करता नज़र आ रहा है. वो काफी देर तक अकेला ही घूमता रहा. लेकिन जैसे ही उस पर उस इलाके की रानी की नज़र पड़ी उसने बिना वक्त गवाए तोंदुए पर धावा बोलकर उसे उसकी गलती का एहसास करवा दिया. असल में तेंदुआ जहां घूम रहा थआ वो शेरनी का इलाका था. जहां उकी मर्जी के बगैर कोई नहीं आ सकता. मगर लेपर्ड ने जंगल के नियम के विरुद्ध जाकर शेरनी के इलाके में प्रवेश किया था. लिहाज़ा शेरनी ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि आप भी हैरान रह जाएंगे.

तेंदुए और शेरनी की झड़प का वायरल वीडियो Viral video of leopard and lioness clash

यह भी पढ़े : यह खबर सुनकर सिर्फ अजय देवगन ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा देवगन खुशी से झूम उठेगी, मिलने वाला है बेटी…

तेंदुए को देखते ही भड़की शेरनी The lioness got angry on seeing the leopard

इस दुर्लभ वीडियो को कायला डु टोइट नाम की 18 साल के स्टूडेंट ने अपने कैमरे में कैद किया. और मौके को जीवन से बेहतरीन और रोमांचक पलों में से एक बताया. जब शेरनी की धमक के आगे तेंदुए ने हार मानी रानी के इलाके से दुम दबाकर भागता नज़र आया. वीडियो बेहद शानदार और जबरदस्त है. जिसे 52 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो 2020 के दिसंबर में ही यूट्यूब पर साझा किया था. जो अब भी बेहद रोमांचित कर जाता है.