Jamun ki kheti: ये फल की खेती कर छाप सकते हो लाखो रूपए जाने, पूरी डिटेल्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Jamun ki kheti: ये फल की खेती कर छाप सकते हो लाखो रूपए जाने, पूरी डिटेल्स, ये फल की खेती कर छाप सकते हो लाखो रूपए जाने, पूरी डिटेल्स, आज की खबर में हम आपके लिए लाए हैं किसान भाइयों के लिए एक खास फल की जानकारी, जो उनकी कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है. ये फल है जामुन! जामुन सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि गुणों से भी भरपूर होता है. इसकी खास बात ये है कि ये डायबिटीज जैसी बीमारियों को भी नियंत्रित रखने में मदद करता है. जामुन का फल तो फायदेमंद होता ही है, इसके बीजों से भी होम्योपैथिक दवाइयां बनाई जाती हैं.

यह भी पढ़े : – गलियों में हल्ला मचाने जल्द दस्तक देंगी नई Yamaha RX100, देखे दमदार इंजन के साथ में आधुनिक फीचर्स

जामुन की खेती के फायदे

  • अच्छा मुनाफा: जामुन की मांग साल भर रहती है और इसकी खेती से अच्छी कमाई हो सकती है. एक बार पौधा लगाने के बाद 50-60 साल तक फल मिलते रहते हैं.
  • कम मेहनत, ज्यादा फायदा: जामुन की खेती आसान है. इसकी खास बात ये है कि जुलाई-अगस्त में लगाए गए पौधों को ज्यादा सिंचाई की जरुरत नहीं होती है.
  • औषधीय गुणों से भरपूर: जामुन का फल जामुन की लकड़ी और बीज, तीनों ही चीजें औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. इसका सेवन डायबिटीज, एनीमिया और पेट से जुड़ी बीमारियों के साथ-साथ दांतों के लिए भी फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़े : – गांव खेड़े में ये बिजनेस कर कमा सकते हो भाइयों तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

जामुन की खेती कैसे करें?

जामुन की खेती के लिए सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से तैयारी करें. मिट्टी को गుंवाकर نرم बना लें. फिर गड्ढे खोदकर उनमें जैविक खाद के साथ पौधे लगाएं. जामुन के पौधे लगाने का आदर्श समय जून से अगस्त का महीना होता है. इस दौरान बारिश होने से सिंचाई की ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती. जामुन के पौधों की समय-समय पर देखभाल करें. कुछ सालों में पेड़ फल देने लगेंगे और आप उनकी अच्छी कमाई कर सकते हैं.