Saturday, September 23, 2023
Homeमनोरंजनजमाने की परवाह किए बगैर जब 52 साल के एक्टर ने 26...

जमाने की परवाह किए बगैर जब 52 साल के एक्टर ने 26 साल की अंकिता से रचाई शादी, बढ़ गया था विवाद, अब मजबूती से चल रहा है दोनों का रिश्ता

जमाने की परवाह किए बगैर जब 52 साल के एक्टर ने 26 साल की अंकिता से रचाई शादी, बढ़ गया था विवाद, अब मजबूती से चल रहा है दोनों का रिश्ता। पॉपुलर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी लव लाइफ के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने पूरे करियर के दौरान उनका नाम कई महिलाओं के साथ जुड़ा, लेकिन 2018 में अंकिता कुंवर के साथ उनकी शादी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. एक्टर मिलिंद ने 52 की उम्र में खुद से आधी उम्र की अंकिता कोंवर संग ब्याह रचाकर हर किसी को शॉक्ड कर दिया था. फिलहाल उम्र का इतना फासला होने के बावजूद इनकी शादी को कई साल हो चुके हैं और दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.

जमाने की परवाह किए बगैर जब 52 साल के एक्टर ने 26 साल की अंकिता से रचाई शादी, बढ़ गया था विवाद, अब मजबूती से चल रहा है दोनों का रिश्ता

केवल दो साल ही चली मिलिंद की पहली शादी

image 1073

अंकिता के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले, मिलिंद सोमन की पहली शादी फ्रांसीसी अभिनेत्री मायलेन जम्पानोई से हुई थी, जो उस समय उनसे 15 साल छोटी थीं. मिलिंद और माइलेन की प्रेम कहानी फिल्म वैली ऑफ फ्लावर्स के सेट पर परवान चढ़ी और दोनों ने शादी कर ली. मिलिंद सोमन और मायलेन जैम्पानोई के रिश्ते को चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी. केवल दो साल साथ रहने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया और 2009 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया.

यह भी पढ़े:- बेहद Hot हैं Manoj Tiwari की बेटी रीति, इसके आगे रूपसुंदरी भी लगेगी फीकी, एक झलक देख उड़ जायेंगे होश, देखे तस्वीरें

52 साल के थे मिलिंद तो 26 साल की थीं अंकिता

image 1071

मायलेन से शादी टूटने के बाद मिलिंद सोमन का नाम सुपरमॉडल मधु सप्रे, अभिनेत्री शहाना गोस्वामी, दीपानिता शर्मा और गुल पनाग जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया लेकिन अंकिता के साथ शादी करके उन्होंने सबको चौंका दिया था. हलाकि जब मिलिंद की अंकिता के साथ शादी की तब उनके रिश्ते में उम्र के लगभग 25 साल के अंतर के कारण विवाद बढ़ गया था क्योंकि उस समय मिलिंद 52 साल के थे और अंकिता 26 साल की थीं.

जमाने की परवाह किए बगैर जब 52 साल के एक्टर ने 26 साल की अंकिता से रचाई शादी, बढ़ गया था विवाद, अब मजबूती से चल रहा है दोनों का रिश्ता

यह भी पढ़े:- कॉलेज के दिनों में ऐसी दिखती थी TMKOC ‘दया बेन’, आप तो क्या तस्वीरों को देखकर टप्पू के पापा जेठालाल भी नहीं पहचान पाये

मिलिंद और अंकिता के डेटिंग का सिलसिला

image 1072

मिलिंद सोमन और अंकिता दोनों का मिलना किस्मत में पहले से ही लिखा. शादी से कई साल पहले दोनों नाइट क्लब में मिले थे. मिलिंद अंकिता को देखते ही दिल दे बैठे. हालांकि इस नाइट क्लब में मुलाकात के बाद अंकिता और मिलिंद अच्छे दोस्त बन गए थे. वहीं कुछ सालों के बाद मिलिंद ने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया. जिसके बाद इनकी डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ और 2018 अप्रैल में ये शादी के बंधन में बंध गए. और अब शादी के पांच साल बाद भी इनका रिश्ता मजबूती से चल रहा है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर फिटनेस और ट्रेवलिंग के वीडियो शेयर करते रहते हैं.

RELATED ARTICLES