Vivo X100 Smartphone: जल्द दस्तक दे सकता है Vivo का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ Vivo कंपनी जल्द बड़ी खुशखबरी दे सकता है vivo अपना Vivo X100 सीरीज को जल्द कर सकती है.
यह भी पढ़िए:- दिवाली ऑफर! मात्रा 21000 रूपये में घर लाये Yamaha की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन
इस फ़ोन की बात की जाये तो इस मोबाईल में आपको Snapdragon 8 Gen 3 दे सकता है जो बहुत पावरफुल प्रोसेसर हो सकता है टिप्स्टर ने इसके साथ ही कंपनी के जारी किए गए एक पोस्टर को शेयर किया है सूत्रों के मुताबिक यह मोबाईल नवंबर महीने तक लॉन्च करने की संभावना जताये जा रही है
Vivo X100 स्मार्टफोन का कैमरा है बेहद खास
इस फ़ोन के कैमरा क्वालिटी आपको बहुत ही पसंद आएगी इस मोबाईल में Sony IMX920 सेंसर,अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए Samsung JN1 लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए OmniVision OV64B टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद हो सकती है .
वहीं दूसरी ओर X100 Pro मॉडल संभावित तौर पर X100 के समान अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ आएगा. हालांकि, इसका टेलीफ़ोटो स्नैपर 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर कर सकता है. साथ ही यह स्मार्टफोन 1-इंच IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है
दमदार बैटरी पिकअप और स्टोरज के साथ
यह भी पढ़िए:- तत्काल पासपोर्ट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई, बिना किसी झंझट तेज रफ़्तार से होगी पूरी प्रोसेस, जाने अधिक जानकारी
इस मोबाईल में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और X100 Pro+ में 120Hz का स्पीकर मिल सकता है इस मोबाईल में आपको 16 GB से 24 GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है Vivo X100 Pro+ मोबाईल में आपको 5400mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता जो काफी दमदार सपोर्ट मिल सकता है