भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। इस सेगमेंट की एसयूवी की बिक्री अच्छी हो रही है. मारुति सुजुकी ब्रेजा इसी सेगमेंट की एसयूवी है और अच्छे वॉल्यूम में बिक रही है। इसी साल मारुति सुजुकी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसके बाद से बिक्री में और तेजी आई है। ब्रेजा की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 49 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मारुति ब्रेजा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जिसकी जनवरी 2023 में 14,359 यूनिट्स बिकी हैं। जनवरी 2022 में ब्रेजा की 9,576 यूनिट्स बिकी थीं।
मारुती सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के संभावित स्पेसिफिकेशन
जल्द आने वाली है मारुति की नई SUV मारुति ब्रेजा तगड़े लुक और माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी ग़दर। मारुति सुजुकी ने इस बार ऑटो एक्सपो में अपनी एसयूवी ब्रेज़ा के सीएनजी वेरिएंट को शोकेस किया था। हालांकि इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। सेटअप को सीएनजी किट से जोड़ा जाएगा। CNG वर्जन का पावर और टॉर्क आउटपुट रेगुलर पेट्रोल इंजन से थोड़ा कम होगा।
जल्द आने वाली है मारुति की नई SUV मारुति ब्रेजा तगड़े लुक और माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी ग़दर

यह भी पढ़े :- गांव से लेकर शहरों तक सबकी पसंदीदा महिंद्रा बोलेरो Scorpio और Thar को पीछे छोड़ निकली सबसे आगे
जल्द आने वाली है मारुति की नई SUV मारुति ब्रेजा तगड़े लुक और माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी ग़दर। हालांकि, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने पर बूट स्पेस कम हो जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में करीब 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। मौजूदा पेट्रोल मॉडल में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल-एस्पायर्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि आपको एक्सएल 6 में भी मिलता है।
जल्द आने वाली है मारुति की नई SUV मारुति ब्रेजा तगड़े लुक और माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी ग़दर

यह भी पढ़े :- कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार HYUNDAI CRETA SUV के आगे फेल हुई सारी महंगी कार तगड़े लुक और कम कीमत में मचाएगी ग़दर
जल्द आने वाली है मारुति की नई SUV मारुति ब्रेजा तगड़े लुक और माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी ग़दर। एक्सएल 6 सीएनजी मोड में 86.7 Bhp की पावर और 121 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ब्रेजा सीएनजी माइलेज के मामले में ज्यादा बेहतर होगी। यह 25km/kg से 30km/kg का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।