Sunday, June 4, 2023
Homeटेकजल्द आ रहा Realme का कम में बम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन,...

जल्द आ रहा Realme का कम में बम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स के साथ लुक भी iPhone 14 जैसा

जल्द आ रहा Realme का कम में बम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स के साथ लुक भी iPhone 14 जैसा Realme बहुत जल्द भारत में Realme C55 लॉन्च करने वाला है। जो iPhone 14 जैसे डायनामिक आइलैंड के साथ होगा। ब्रांड कुछ समय से भारत में डिवाइस के आगमन को टीज कर रहा है, जिसे लेकर कंपनी की ओर से एक नया इवेंट पेज भी रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इसके स्क्रीन पर मिनी कैप्सूल जैसा नजर आने वाला है। Realme C55 इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। आइये जानते है इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में…

Realme C55 के स्पेसिफिकेशन

Realme C55 के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इसके बारे में इंडोनेशिया में पहले से मौजूद स्पेक्सिफिकेशन्स को देखा जा सकता है। जल्द आ रहा Realme का कम में बम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स के साथ लुक भी iPhone 14 जैसा। ऐसे में इस स्मार्टफोन Realme C55 में 6.52-इंच 90Hz रिफ्रेश रेट IPS LCD पैनल होगा। तथा ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। इसके साथ ही Realme C55 Android 13-आधारित Realme UI 4.0 स्किन को बॉक्स से बाहर बूट करेगा।

यह भी पढ़े :- ग़दर मचा देगा XIAOMI का धुआंधार स्मार्टफोन फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश कीमत भी मात्र इतनी

Realme C55 का कैमरा

जल्द आ रहा Realme का कम में बम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स के साथ लुक भी iPhone 14 जैसा। Realme C55 के कैमरा की बात करे तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा होगा।

Realme C55 का बैटरी और स्टोरेज

जल्द आ रहा Realme का कम में बम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन, तूफानी फीचर्स के साथ लुक भी iPhone 14 जैसा। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इसे 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक के आंतरिक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े :- OnePlus का टेंशन बढ़ाने आ रहा Samsung का तगड़ा Smartphone कम कीमत में शानदार कैमरा और चकाचक डिजाइन के साथ फीचर्स भी लाजवाब

Realme C55 की कीमत और कब होगा लांच

Realme C55 एक बजट स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,390 रुपये होगी। इवेंट पेज से रियलमी सी55 के भारत में जल्द लॉन्च होने की संभावना जताई जा सकती है। इस ईवेंट का कैप्शन ‘एंटरटेनमेंट का चैंपियन’ है। रियलमी हमेशा से ही इसी तरह की टैगलाइन के साथ फोन लॉन्च करता आया है। Realme C55 का इवेंट पेज ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि महीने के आखिर में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES